कोरोनाः कांग्रेस का आरोप, बीजेपी की सत्ता पाने की लालसा ने मध्य प्रदेश को संकट में डाला, यहां सबसे अधिक है मृत्यु दर   

By रामदीप मिश्रा | Published: April 15, 2020 10:37 AM2020-04-15T10:37:06+5:302020-04-15T10:37:52+5:30

कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सत्ता पाने की लालसा ने मध्य प्रदेश को संकट में डाल दिया है। भारत में सबसे अधिक मृत्यु दर मध्य प्रदेश में है।

Congress slams on BJP over coronavirus patients increasing in Madhya Pradesh | कोरोनाः कांग्रेस का आरोप, बीजेपी की सत्ता पाने की लालसा ने मध्य प्रदेश को संकट में डाला, यहां सबसे अधिक है मृत्यु दर   

'बीजेपी ने सत्ता के लिए मध्य प्रदेश को संकट में डाला।' (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस ने कहा कि मध्य प्रदेश की सत्ता को पाने के बाद कोई ठोस कदम न उठाये जाने के कारण मध्य प्रदेश इस संकट मे घिर गया है।उसने कहा कि बीजेपी ने जनता की कीमत पर सत्ता हथियाई है।

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है और देशव्यापी लॉकडाउन के साथ हर प्रदेश अपने-अपने स्तर पर कोरोना पर काबू पाने के लिए कदम उठा रहा है। इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है। उसने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने सत्ता पाने के लिए मध्य प्रदेश को संकट में डाल दिया है।

कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मध्य प्रदेश में बीजेपी की सत्ता पाने की लालसा ने मध्य प्रदेश को संकट में डाल दिया है। भारत में सबसे अधिक मृत्यु दर मध्य प्रदेश में है। मध्य प्रदेश की सत्ता को पाने के बाद कोई ठोस कदम न उठाये जाने के कारण मध्य प्रदेश इस संकट मे घिर गया है। बीजेपी ने जनता की कीमत पर सत्ता हथियाई है।' 

बता दें, मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 757 पर पहुंच गई है। मंगलवार को प्रदेश में दो इन्दौर और एक मरीज की भोपाल में मौत हुई है। इसके बाद इस महामारी से प्रदेश में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से इंदौर में 37, उज्जैन में छह, भोपाल में पांच, खरगोन में तीन और छिंदवाड़ा एवं देवास में एक-एक शामिल हैं। 


इंदौर से मिली रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले शहर इन्दौर में अब तक सर्वाधिक 427 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। भोपाल में इस महामारी की चपेट में आये मरीजों की संख्या बढ़कर अब 158 हो गई है। इन्दौर एवं भोपाल के अलावा उज्जैन में 26 कोरोना वायरस संक्रमित हैं, जबकि 17 खरगोन और 17 (तीन नए) बड़वानी में, 15 होशंगाबाद में, 15 (10 नए) खंडवा में, 14 मुरैना में, 13 विदिशा में, 12 (दो नए) जबलपुर में, सात (तीन नए) देवास में, छह ग्वालियर में, चार-चार छिंदवाड़ा, एवं रायसेन में, चार (तीन नए) शाजापुर में, तीन श्योपुर में, तीन (एक नया) धार में दो-दो सतना, रतलाम एवं शिवपुरी में, दो(एक नया) मंदसौर में और एक-एक मरीज बैतूल और सागर, में है जबकि कोरोना संक्रमित एक मरीज दूसरे राज्य का है। 

मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से 24 जिलों में इस महामारी ने अब दस्तक दे दी। मंगलवार को टीकमगढ़ जिले में कोरोना-19 को पहला मरीज पाया गया है। टीकमगढ़ जिले के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एम के प्रजापति ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने इन्दौर के एक डॉक्टर के दवाखाने में काम किया था। इस डॉक्टर की कोरोना संक्रमण से पिछले सप्ताह इन्दौर में मौत हो गयी थी। 

प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों में से 64 मरीज अब तक स्वस्थ हो गये हैं और उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 53 मरीजों के मरने एवं 64 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद अब प्रदेश में कुल 640 एक्टिव संक्रमित मरीज रह गये हैं, जिनमें से 625 मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है, जबकि 15 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Web Title: Congress slams on BJP over coronavirus patients increasing in Madhya Pradesh

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे