राजस्थान में सियासी संकट के बीच जयपुर भेजे गए ये 2 वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पार्टी विधायकों के साथ करेंगे चर्चा

By भाषा | Published: July 12, 2020 09:57 PM2020-07-12T21:57:27+5:302020-07-12T21:57:27+5:30

पार्टी के अंदर ही बगावत का सामना कर रही कांग्रेस राजस्थान में अपनी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है।

Congress rushes Ajay Maken, Randeep Surjewala to Jaipur amid efforts to save govt: Sources | राजस्थान में सियासी संकट के बीच जयपुर भेजे गए ये 2 वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पार्टी विधायकों के साथ करेंगे चर्चा

अशोक गहलोत सरकार को बचाने के लिए कांग्रेस ने अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला को जयपुर भेजा है। (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेताओं अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर जयपुर भेजा है।दोनों नेता पार्टी महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे के साथ जयपुर पहुंचेंगे और पार्टी विधायकों के साथ चर्चा करेंगे।

नई दिल्ली।राजस्थान में गुटबाजी के संकट को टालने के लिये कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेताओं अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर जयपुर भेजा है। सूत्रों ने कहा कि दोनों नेता पार्टी महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे के साथ जयपुर पहुंचेंगे और पार्टी विधायकों के साथ चर्चा करेंगे।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज रात पार्टी विधायकों की एक बैठक बुलाई है। सूत्रों ने कहा कि करीब 19 कांग्रेसी विधायक उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की तरफ हैं और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा। पार्टी के अंदर ही बगावत का सामना कर रही कांग्रेस राजस्थान में अपनी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त की कोशिश की जांच कर रही राज्य पुलिस द्वारा नोटिस भेजे जाने से पायलट नाराज बताये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने भाजपा पर उनकी सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया लेकिन भाजपा ने आरोपों से इनकार किया है।

सोमवार को होगी विधायक दल की बैठक

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। सूत्रों ने बताया कि बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर सुबह 10:30 बजे बुलाई गई है। मुख्यमंत्री रविवार रात को पार्टी के विधायकों और पार्टी को समर्थन दे रही अन्य पार्टियों के विधायकों के साथ राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पांडे के बैठक में मौजूद रहने की संभावना है।

सोनिया गांधी को घटनाक्रम से कराया गया अवगत

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी महासचिव अविनाश पाण्डेय ने बताया कि कांग्रेस के सभी विधायक मेरे संपर्क में हैं, सरकार स्थिर है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी। सचिन पायलट के बारे में पूछे जाने पर अविनाश पाण्डेय ने बताया कि मेरी सचिन पायलट से पिछले दो दिनों से बात नहीं हुई है और उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने उनके लिए संदेश छोड़ दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को राजस्थान के घटनाक्रम से अवगत कराया गया है। विधायकों के खरीद-फरोख्त पर अविनाश पाण्डेय ने कहा कि सभी को राजस्थान एसओजी के साथ सहयोग करना चाहिए, जांच में शामिल होने में कोई नुकसान नहीं है। इसके साथ ही अविनाश पाण्डेय ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा राजस्थान में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है।

Web Title: Congress rushes Ajay Maken, Randeep Surjewala to Jaipur amid efforts to save govt: Sources

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे