राहुल गांधी का दावा- 'सरकार के पैसे चुराकर RSS चलाती है शिशु मंदिर', कांग्रेस ने हटाया वीडियो

By भारती द्विवेदी | Published: July 25, 2018 08:49 AM2018-07-25T08:49:38+5:302018-07-25T08:49:38+5:30

राहुल के उस भाषण को बाद कांग्रेस मीडिया सेल ने ट्विटर, यूट्यूब दोनों ही जगहों से हटा दिया है। 

congress removed video of rahul gandhi speech given in congress working committee | राहुल गांधी का दावा- 'सरकार के पैसे चुराकर RSS चलाती है शिशु मंदिर', कांग्रेस ने हटाया वीडियो

राहुल गांधी का दावा- 'सरकार के पैसे चुराकर RSS चलाती है शिशु मंदिर', कांग्रेस ने हटाया वीडियो

नई दिल्ली, 25 जुलाई: रविवार (23 जुलाई) को संसद के एनेक्सी हॉल में कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक थी। इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया था। बैठक के दौरान उन्होंने अपने भाषण में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)- राष्ट्रीय संघ सेवक (आरएसएस) पर जमकर हमला बोला था। भाषण में उन्होंने निशाना साधने के अलावा गंभीर आरोप भी लगाए हैं। राहुल के उस भाषण को बाद कांग्रेस मीडिया सेल ने ट्विटर, यूट्यूब दोनों ही जगहों से हटा दिया है। 

जब पीएम मोदी बोल रहे थे तभी संसद के ऊपर मंडराया था ड्रोन, SPG कमांडरों के फूल गए थे हाथ-पांव

सोशल मीडिया पर डालने के तुरंत बाद ही हर जगह से उस वीडियो को डिलीट किया गया है। साथ ही कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल से उस ट्वीट को भी डिलीट किया गया है, जिसमें वीडियो को लिंक दिया गया था। खबर के मुताबिक कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने का फैसला किया है। कांंग्रेस के अनुसार दोनों ने ही राफेल डील पर संसद में झूठ बोला है।

निमंत्रण के बाद भी CWC की बैठक में नहीं आए दिग्गी-जर्नादन द्विवेदी, राहुल ने कमिटी से किया था बाहर

मायावती ने रखी ऐसी शर्त, तिलमिला गई कांग्रेस, नहीं माने राहुल तो टूटे जाएगा महागठबंधन का सपना

राहुल गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक के दौरान कहा था- 'ये समझना जरूरी है कि आरएसएस असल में क्या है। वो कैसे काम करती है। हर कोई आरएसएस संस्थानों के बारे में बात करता है। लोगों के मुताबिक उनके पास कई संस्थान है, जैसे शिशु मंदिर। अब सवाल ये उठाता है कि ये संस्थान कहां से आए और जवाब ये है कि ये भारत सरकार के पैसे से चलते हैं। बीजेपी-आरएसएस जब भी सत्ता में आते हैं, वो सरकारी पैसे की चोरी करके अपने संस्थान को चलाते हैं। शिशु मंदिर मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पैसों से चलने वाला संस्थान है।'

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: congress removed video of rahul gandhi speech given in congress working committee

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे