कांग्रेस के बागी विधायक एन धनवेलू निलंबित, पुडुचेरी में नारायणसामी सरकार गिराने की कोशिश कर रहे थे

By भाषा | Published: January 16, 2020 12:57 PM2020-01-16T12:57:08+5:302020-01-16T12:57:08+5:30

पीडब्ल्यूडी मंत्री और पीसीसी अध्यक्ष ए नमास्सिवायम ने यहां आनन फानन में बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि धनवेलू ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ में शामिल थे और उन्होंने पार्टी अनुशासन के मूलभूत सिद्धांतों का उल्लंघन किया।

Congress rebel N Dhanvelu suspended, trying to topple Narayanasamy government in Puducherry | कांग्रेस के बागी विधायक एन धनवेलू निलंबित, पुडुचेरी में नारायणसामी सरकार गिराने की कोशिश कर रहे थे

नमास्सिवायम ने आरोप लगाया कि धनवेलू विपक्षी एआईएनआरसी और भाजपा के साथ मिलकर कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे थे।

Highlightsपीसीसी नेता ने कहा, ‘‘आला कमान की सिफारिश पर धनवेलू को निलंबित किया गया है।’’ धनवेलू को कारण बताओ नोटिस का जवाब एक सप्ताह में देने को कहा गया है।

पुडुचेरी में कांग्रेस के बागी विधायक एन धनवेलू को ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ में शामिल होने के आरोपों के कारण पार्टी से बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया गया।

पीडब्ल्यूडी मंत्री और पीसीसी अध्यक्ष ए नमास्सिवायम ने यहां आनन फानन में बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि धनवेलू ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ में शामिल थे और उन्होंने पार्टी अनुशासन के मूलभूत सिद्धांतों का उल्लंघन किया।

उन्होंने कहा कि विधायक को ‘तत्काल प्रभाव’ से निलंबित किया जाता है। ‘‘धनवेलू की पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में’’ कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अवगत कराने के बाद नमास्सिवायम मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के साथ बुधवार को दिल्ली से लौटे थे।

पीसीसी नेता ने कहा, ‘‘आला कमान की सिफारिश पर धनवेलू को निलंबित किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि धनवेलू को कारण बताओ नोटिस जारी करके उनसे अपना जवाब देने को कहा जाएगा जिसके बाद पार्टी की अनुशासन समिति आगे की कार्रवाई करेगी।

धनवेलू को कारण बताओ नोटिस का जवाब एक सप्ताह में देने को कहा गया है। नमास्सिवायम ने आरोप लगाया कि धनवेलू विपक्षी एआईएनआरसी और भाजपा के साथ मिलकर कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे थे।

धनवेलू ने केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर हाल में गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने उपराज्यपाल किरण बेदी से भी उनके कार्यालय में मुलाकात की थी और उन्हें मुख्यमंत्री एवं उनके कैबिनेट सहयोगियों के कथित ‘‘भ्रष्टाचार और घोटालों’’ के बारे में बताया था।

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद मुख्यमंत्री से जब यह पूछा गया कि क्या धनवेलू को विधायक के तौर पर अयोग्य करार दिया जाएगा, उन्होंने कहा, ‘‘धनवेलू को भेजे गए कारण बताओ नोटिस का जवाब आने का इंतजार कीजिए।’’

Web Title: Congress rebel N Dhanvelu suspended, trying to topple Narayanasamy government in Puducherry

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे