राहुल को 'मसखरा राजकुमार' पर कांग्रेस का पलटवार, 'मोदी सल्तनत के दरबारी विदूषक' बनने को बेताब हैं जेटली

By भाषा | Published: September 21, 2018 01:20 AM2018-09-21T01:20:06+5:302018-09-21T01:20:06+5:30

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वित्त मंत्री को विपक्ष के बारे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने की बजाय असल मुद्दों पर जवाब देना चाहिए। 

congress Randeep surjewala hits back on arun jaitley over clown prince rahul gandhi | राहुल को 'मसखरा राजकुमार' पर कांग्रेस का पलटवार, 'मोदी सल्तनत के दरबारी विदूषक' बनने को बेताब हैं जेटली

राहुल को 'मसखरा राजकुमार' पर कांग्रेस का पलटवार, 'मोदी सल्तनत के दरबारी विदूषक' बनने को बेताब हैं जेटली

नई दिल्ली, 21 सितंबर: वित मंत्री अरुण जेटली द्वारा राहुल गांधी को ‘‘मसखरा राजकुमार’’ बताए जाने पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि जेटली ‘मोदी सल्तनत के दरबारी विदूषक’ बने रहने के लिए बेताब हैं।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वित्त मंत्री को विपक्ष के बारे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने की बजाय असल मुद्दों पर जवाब देना चाहिए। दरअसल, जेटली ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुये उन्हें ‘‘मसखरा राजकुमार’’ बताया और कहा कि वह मोदी सरकार द्वारा 15 उद्योगपतियों का 2.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने के बारे में ‘‘झूठ’’ बोल रहे हैं। 

राहुल गांधी अपनी रैलियों में लगातार मोदी सरकार पर इस तरह के हमले कर रहे हैं।  जेटली ने अपने फेसगुक ब्लॉग में राहुल गांधी के इस तरह के आरोपों का जवाब देते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किसी भी कर्जदार का एक रुपया भी माफ नहीं किया है।

वित्त मंत्री के हमले पर पलटवार करते हुए सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, ‘‘जेटली ‘मोदी सल्तनत के दरबारी विदूषक’ बने रहने के लिए बेताब हैं। अभ्रद भाषा बोलना और ध्यान भटकाने का प्रयास हो रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपशब्दों के आवरण में छिपने की बजाय वित्त मंत्री को राजनीतिक रूप से प्रासंगिक मुद्दों पर सवालों के जवाब देने चाहिए।’’ 

सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘‘जब राफेल मामले में घिर गए और फंस गए तो अपशब्दों के पीछे क्यों छिपना? कुछ सांठगांठ वाले उद्योगपतियों को 30 हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को दरकिनार क्यों किया?’’  कांग्रेस नेता ने पूछा, ‘‘126 राफेल विमानों की बजाय 36 विमान खरीदकर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता क्यों किया गया।’’

Web Title: congress Randeep surjewala hits back on arun jaitley over clown prince rahul gandhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे