राजस्थान सियासी संकट: कांग्रेस कल देश के सभी राजभवनों के बाहर करेगी विरोध प्रदर्शन, पार्टी राजस्थान में नहीं करेगी ऐसा

By सुमित राय | Published: July 26, 2020 08:02 PM2020-07-26T20:02:07+5:302020-07-26T20:02:07+5:30

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस सोमवार को देशभर के राजभवनों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी, लेकिन पार्टी राजस्थान में ऐसा नहीं करेगी।

Congress party will stage protest outside all Raj Bhawans in the country tomorrow but we won't do that in Rajasthan, says Rajasthan Congress Chief Govind S Dotasra | राजस्थान सियासी संकट: कांग्रेस कल देश के सभी राजभवनों के बाहर करेगी विरोध प्रदर्शन, पार्टी राजस्थान में नहीं करेगी ऐसा

राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पार्टी सोमवार को देश के सभी राजभवनों के बाहर प्रदर्शन करेगी। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कांग्रेस सोमवार को देश के सभी राजभवनों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी।उन्होंने कहा कि हमने राज्यपाल को कैबिनेट का संशोधित नोट भेजा है और आशा है कि वह जल्द ही विधानसभा सत्र बुलाने के लिए अपनी स्वीकृति दे देंगे।

राजस्थान में जारी सियासी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और विधानसभा का सत्र बुलाने को लेकर कांग्रेस राज्यपाल कलराज मिश्र पर दबाव में काम करने का आरोप लगा रही है। इस बीच राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर कहा है कि उम्मीद है राज्यपाल संशोधित नोट के अपनी स्वीकृति देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कल (सोमवार) देश के सभी राजभवनों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी।

राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "कांग्रेस पार्टी कल (सोमवार) देश के सभी राजभवनों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी, लेकिन हम राजस्थान में ऐसा नहीं करेंगे। हमने राज्यपाल को कैबिनेट का संशोधित नोट भेजा है और आशा है कि वह जल्द ही विधानसभा सत्र बुलाने के लिए अपनी स्वीकृति दे देंगे।"

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया साजिश रचने का आरोप

बता दें कि अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती रुख अपनाने वाले पायलट एवं उनके साथी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई की है। पायलट को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया। वहीं कांग्रेस का कहना है कि सचिन पायलट बीजेपी के इशारों पर काम कर रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि राजस्थान में बीजेपी गहलोत सरकार को गिराने की साजिश रच रही है।

विधानसभा सत्र बुलाने के लिए भेजा संशोधित प्रस्ताव

राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए संशोधित प्रस्ताव शनिवार रात को मंजूर किया। इस बीच शनिवार को ही भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार शाम राज्यपाल कलराज मिश्र से मिला। उसने राजस्थान में अराजकता का वातावरण पैदा होने की बात करते हुए राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। 

दूसरी ओर कांग्रेस ने भाजपा पर राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए शनिवार को राज्य के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया। भाजपा ने इन प्रदर्शनों पर आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया है कि इनमें एक दूसरे से दूरी बनाने जैसे नियमों का ध्यान नहीं रखा गया। सचिन पायलट खेमे के विद्रोह के बाद गहलोत सरकार पर संकट छाया हुआ है। दोनों खेमे राजस्थान हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई भी लड़ रहे हैं।

Web Title: Congress party will stage protest outside all Raj Bhawans in the country tomorrow but we won't do that in Rajasthan, says Rajasthan Congress Chief Govind S Dotasra

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे