राजस्थान: कांग्रेस ने भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह का निलंबन वापस लिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 13, 2020 04:02 PM2020-08-13T16:02:19+5:302020-08-13T16:03:57+5:30

राजस्थान में कल से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है. राजस्थान में लगभग डेढ महीने से चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच विधानसभा का सत्र आहूत किया गया है.

Congress party revokes the suspension of MLAs Bhanwar Lal Sharma and Vishvendra Singh. | राजस्थान: कांग्रेस ने भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह का निलंबन वापस लिया

राजस्थान नें अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह हो गया है.

Highlightsकल अविश्वास प्रस्ताव लाएगी बीजेपी, फिर बढ़ी गहलोत सरकार की मुश्किलेंराजस्थान विधानसभा सत्र से पहले CM गहलोत का ट्वीट, कहा- उम्मीद है पक्ष और विपक्ष सभी का मिलेगा साथ

कांग्रेस ने पार्टी ने राजस्थान के दो विधायकों भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह का निलंबन वापस ले लिया है। पार्टी के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने जानकारी दी है।  वहीं 15वीं राजस्थान विधानसभा का पांचवां सत्र शुक्रवार 14 अगस्त सुबह 11 बजे से शरू होगा। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने इसको लेकर जुलाई महीने के आखिरी में आदेश दिए थे।

राजस्थान विधानसभा सत्र से पहले राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर उम्मीद जताई है कि उन्हें पक्ष और विपक्ष दोनों का सहयोग मिलेगा। 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के लिए अशोक गहलोत के खेमे वाले कांग्रेस के विधायक जयपुर लौट आए हैं और अब भी एक होटल में ही रहेंगे

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, 14 अगस्त को विधानसभा शुरू हो रही है, मुझे उम्मीद है इस दौरान प्रदेश में कोरोना की स्थिति, लॉकडाउन के बाद में आर्थिक रूप से जो स्थिति बनी है उसे लेकर खुलकर चर्चा कर सकेंगे। मुझे विश्वास है सुशासन देने में पक्ष-विपक्ष सभी का सहयोग मिलेगा, प्रदेश की जनता में नया कॉन्फिडेंस पैदा होगा।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने ऐलान किया है कि वो कल ही सदन में अविश्नास प्रस्ताव लाएगी। ऐसे में अशोक गहलोत सरकार के सामने बहुमत साबित करने की चुनौती है। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई, जिसमें ये फैसला लिया गया।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश पुनिया ने गुरुवार को कहा कि सरकार में बहुत सारे मतभेद हैं। जिस तरह से उन्होंने संघर्ष किया है, संभावना है कि वे विधानसभा में विश्वास मत ला सकते हैं लेकिन हम अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए भी तैयार हैं।

Web Title: Congress party revokes the suspension of MLAs Bhanwar Lal Sharma and Vishvendra Singh.

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे