कोरोना की जंग लड़ रहे डॉक्टरों के समर्थन में उतरी कांग्रेस, विपक्ष ने की पीएम मोदी के भाषण की आलोचना

By शीलेष शर्मा | Published: April 3, 2020 08:56 PM2020-04-03T20:56:13+5:302020-04-03T20:56:13+5:30

मज़दूरों को तत्काल लॉक डाऊन के समय का वेतन भुगतान किया जाये .सच्ची ख़बरों को देने वालों को फ़र्ज़ी खबरों के नाम पर दबाना बंद करो।  

Congress out in support of doctors fighting the battle of Corona, Opposition criticises PM Modi's speech | कोरोना की जंग लड़ रहे डॉक्टरों के समर्थन में उतरी कांग्रेस, विपक्ष ने की पीएम मोदी के भाषण की आलोचना

कोरोना की जंग लड़ रहे डॉक्टरों के समर्थन में उतरी कांग्रेस, विपक्ष ने की पीएम मोदी के भाषण की आलोचना

नयी दिल्ली: कॅरोना की जंग लड़ रहे देश भर के डॉक्टरों के समर्थन में उतरी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज वीडिओ के ज़रिये राष्ट्र को सम्बोधन की कड़ी आलोचना की ,कांग्रेस ने आरोप लगाया कि देश भर में 50 से अधिक डॉक्टर कॅरोना की चपेट में आ चुके हैं लेकिन सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है। 

निजी सुरक्षा वस्त्रों ,मॉस्क तथा अन्य सुरक्षा इंतज़ामों के बिना यह डॉक्टर कॅरोना मरीजों के इलाज़ में जुटे हैं। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने तर्क दिया कि यह सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वह डॉक्टरों ,नर्सों तथा अन्य चिकित्सा कर्मियों को उनकी सुरक्षा के इंतज़ाम करे।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन में दिये जलाने की बात तो की लेकिन यह नहीं बताया कि डॉक्टरों के लिये सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर सरकार क्या कर रही है डॉक्टरों, नर्सों पर हमले हो रहे हैं लेकिन सरकार कभी थाली -घंटी बजबाती है तो कभी दिये जालबाती है। 

सरकार की आलोचना केवल कांग्रेस ही नहीं कर रही टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी प्रधानमंत्री मोदी के सम्बोधन की कड़ी आलोचना की ,उन्होंने ट्वीट किया बिजली बंद करो,बॉलकोनी में निकलो ,मोदी जी हक़ीक़त से रूबरू हो,पैकेज की घोषणा करो जिसकी राशि जीडीपी की 8 से 10 फ़ीसदी हो। मज़दूरों को तत्काल लॉक डाऊन के समय का वेतन भुगतान किया जाये .सच्ची ख़बरों को देने वालों को फ़र्ज़ी खबरों के नाम पर दबाना बंद करो।  

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा प्रतीकात्मक एकजुटता के साथ वास्तविक मुद्दों का भी संज्ञान लो मोदी जी। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तो सीधा हमला किया, ट्वीट कर लिखा यह आकस्मिक नहीं रामनौवीं को सुबह 9 बजे संबोधित करते हैं, 9 मिनट तक दिये ,मोमबत्ती जलाने को कहते हैं, थाली -घंटी बजवाते हैं ,वह 9 को धार्मिक भावनाओं से जोड़ कर पवित्र अवसरों का दोहन करने में जुटे हैं।

प्रधानमंत्री गंभीर संबाद करो ,गंभीर मुद्दों को देखो। देश को राम भरोसे छोड़ने से कॅरोना की जंग नहीं जीती जा सकती है। थरूर का सीधा इशारा ध्रुवीकरण की ओर था जिसकी यह सरकार लगातार कोशिश कर रही है। 

कांग्रेस ने महंगाई को लेकर भी सरकार को घेरा ,पार्टी का आरोप था कि खेतिहर मज़दूरों। दिहाड़ी मज़दूरों के घर चूल्हे नहीं जल रहे और मोदी जी दिये जलवा रहे हैं। राज्यों की सीमा पर सब्जियों से भरे ट्रक खड़े हैं ,सब्जियां सड़ रही हैं लेकिन सरकार बेखबर है। सब्ज़ी ,राशन किराना जमाखोरों के पास है जो खुले आम ब्लैक कर रहे हैं। आखिर ऐसे जमाखोरों के खिलाफ सरकार क़ानूनी कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है। 

Web Title: Congress out in support of doctors fighting the battle of Corona, Opposition criticises PM Modi's speech

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे