कांग्रेस विधायक जज्जी ने राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए अलग-अलग चुनावों में अपनी जाति बदलीः भाजपा

By भाषा | Published: November 18, 2019 08:47 PM2019-11-18T20:47:50+5:302019-11-18T20:47:50+5:30

प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘हम जज्जी को विधानसभा सदस्यता :विधायक: से अयोग्य कराने के लिये चुनाव आयोग और उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने जा रहे हैं।’’

Congress MLA Jadji changed his caste in different elections to get political benefits: BJP | कांग्रेस विधायक जज्जी ने राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए अलग-अलग चुनावों में अपनी जाति बदलीः भाजपा

भाजपा ने सोमवार को कहा कि वह उन्हें अयोग्य कराने के लिये चुनाव आयोग और उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।

Highlightsजज्जी ने राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिये अलग-अलग चुनावों में अपनी जाति बदली। स्थानीय अदालत द्वारा आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया था।

कांग्रेस के विधायक जयपाल सिंह जज्जी पर विभिन्न चुनावों में जाति बदलने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने सोमवार को कहा कि वह उन्हें अयोग्य कराने के लिये चुनाव आयोग और उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।

प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘हम जज्जी को विधानसभा सदस्यता :विधायक: से अयोग्य कराने के लिये चुनाव आयोग और उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने जा रहे हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि अशोक नगर से कांग्रेस विधायक जज्जी ने राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिये अलग-अलग चुनावों में अपनी जाति बदली।

गौरतलब है कि भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी को एक स्थानीय अदालत द्वारा आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया था।

Web Title: Congress MLA Jadji changed his caste in different elections to get political benefits: BJP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे