सचिन पायलट के साथ 'सुलह' के बाद कांग्रेस नेताओं ने खुशी जताई, जानें किसने क्या कहा

By भाषा | Published: August 11, 2020 05:12 AM2020-08-11T05:12:34+5:302020-08-11T05:12:34+5:30

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को राहुल गांधी से मुलाकात की और पार्टी के साथ जारी सियासी घमासान खत्म कर लिया।

Congress leaders cheered after 'reconciliation' with Sachin Pilot | सचिन पायलट के साथ 'सुलह' के बाद कांग्रेस नेताओं ने खुशी जताई, जानें किसने क्या कहा

कांग्रेस के कई नेताओं ने सचिन पायलट के पार्टी में वापसी पर बधाई दी। (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी में सचिन पायलट की “वापसी का स्वागत” किया।सचिन पायलट ने सोमवार को राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी।

नई दिल्ली। सचिन पायलट की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मंगलवार को कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी में उनकी “वापसी का स्वागत” किया। वरिष्ठ पार्टी नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा, ‘‘स्वागत है सचिन। राजस्थान के निर्माण का एक सकारात्मक और शानदार दौर इंतजार कर रहा है।’’

इससे पहले कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पायलट और अंसतुष्ट विधायकों के मुद्दों पर ध्यान देने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन करने का फैसला किया है। सिंघवी ने राहुल गांधी और के सी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन समेत उनकी टीम को भी बधाई दी।

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी के खुद हस्तक्षेप करने के बाद राजस्थान कांग्रेस में राजनीतिक संकट सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझ गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह कांग्रेस में एकजुटता और कांग्रेस विधायकों की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वे भाजपा के जाल में नहीं फंसे।’’

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि अंतत: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रयासों से राजस्थान कांग्रेस का विवाद सुलझ गया। उन्होंने कहा, “अब हर किसी को राजस्थान की जनता से किये गए वादों को पूरा करना चाहिए।”

पार्टी सांसद शशि थरूर ने कहा कि पायलट और हम सभी के लिए सुलह का रास्ता सर्वश्रेष्ठ है। कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने भी खुशी जताते हुए कहा कि हम अपने एक साथी को साथ रखने में सफल रहे। प्रसाद ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी के नेतृत्व और प्रियंका गांधी के प्रयासों के चलते आज हम अपने साथी सचिन पायलट को अपने साथ रखने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह कांग्रेस की लोकतांत्रिक भावना है जहां विरोध और विमर्श के लिए गुंजाइश है।’’

Web Title: Congress leaders cheered after 'reconciliation' with Sachin Pilot

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे