भाजपा सरकार से बस इतना ही कहना है कि आप जो इधर-उधर की बात करके कारवाँ लुट जाने देने की जिम्मेदारी से बचना चाहते हो, लोग देख रहे हैं

By भाषा | Published: September 17, 2019 12:50 PM2019-09-17T12:50:54+5:302019-09-17T12:50:54+5:30

प्रियंका ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ''भाजपा सरकार से बस इतना ही कहना है कि आप जो इधर-उधर की बात करके कारवाँ लुट जाने देने की जिम्मेदारी से बचना चाहते हो, यह मुश्किल होगा। लोग देख रहे हैं। '' उन्होंने कहा, "एक और कम्पनी पर पड़ी मंदी की मार और लोग होंगे बेरोजगार।''

congress leader priyanka gandhi vadra attacks modi government economy pepole look | भाजपा सरकार से बस इतना ही कहना है कि आप जो इधर-उधर की बात करके कारवाँ लुट जाने देने की जिम्मेदारी से बचना चाहते हो, लोग देख रहे हैं

उन्होंने कहा, "एक और कम्पनी पर पड़ी मंदी की मार और लोग होंगे बेरोजगार।''

Highlightsमंदी की मार को लेकर जिम्मेदारी से बचना चाहती है भाजपा सरकार: प्रियंकादेश की दिग्‍गज ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के संयंत्र में 17 दिन तक किसी भी तरह का विनिर्माण नहीं होगा।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में आई गिरावट को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह मंदी की मार को लेकर अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहती है।

प्रियंका ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ''भाजपा सरकार से बस इतना ही कहना है कि आप जो इधर-उधर की बात करके कारवाँ लुट जाने देने की जिम्मेदारी से बचना चाहते हो, यह मुश्किल होगा। लोग देख रहे हैं। '' उन्होंने कहा, "एक और कम्पनी पर पड़ी मंदी की मार और लोग होंगे बेरोजगार।''

प्रियंका ने जो खबर साझा की है, उसके मुताबिक देश की दिग्‍गज ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के संयंत्र में 17 दिन तक किसी भी तरह का विनिर्माण नहीं होगा। कंपनी ने यह फैसला ऐसे समय में किया है जब देश का ऑटो उद्योग सुस्‍ती के दौर से गुजर रहा है। 

Web Title: congress leader priyanka gandhi vadra attacks modi government economy pepole look

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे