ब्रिसबेन में टीम इंडिया की जीत, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने किया कटाक्ष, बोले- 'वरिष्ठों के बिना भी जीत सकते हैं'

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 20, 2021 02:21 PM2021-01-20T14:21:40+5:302021-01-20T14:24:36+5:30

कांग्रेस में संकटः सांसद मणिकम टैगोर ने सीनियर नेता पर कटाक्ष किया है। इसके साथ ही पार्टी से निलंबित संजय झा ने लिखा है कि उठो, धूल और गंदगी को दूर करो, और लड़ो।

Congress leader Manickam Tagore ‘Without senior leadership young team can win’ message for party after cricket victory | ब्रिसबेन में टीम इंडिया की जीत, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने किया कटाक्ष, बोले- 'वरिष्ठों के बिना भी जीत सकते हैं'

भारतीय टीम की जीत के बाद कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने वरिष्ठ नेतृत्व पर कटाक्ष किया। (file photo)

Highlights2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सीटों का जिक्र किया।टैगोर की इस टिप्पणी को पार्टी के भीतर कई वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी से जुड़े विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।संजय झा ने भी भारतीय टीम की जीत का हवाला देते हुए कहा कि पार्टी को इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है।

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम की जीत के बाद कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने वरिष्ठ नेतृत्व पर कटाक्ष किया।

मणिकम टैगोर जो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी जाने जाते हैं। टैगोर तमिलनाडु से कांग्रेस के सांसद हैं। भारत ने मंगलवार को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में चौथे और अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक तीन विकेट की जीत दर्ज की, जिसने चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखा

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का हवाला देते हुए अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया और कहा कि भारतीय टीम की इस विजय से यह सबक सीखने की जरूरत है कि ‘वरिष्ठ नेतृत्व’ के बिना भी युवा टीम जीत हासिल कर सकती है।

उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत से जुड़ी खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘सबक मिलता है कि वरिष्ठ नेतृत्व के बिना भी युवा टीम जीत सकती है।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबियों में शुमार टैगोर की इस टिप्पणी को पार्टी के भीतर कई वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी से जुड़े विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।

कांग्रेस से निलंबित नेता संजय झा ने भी भारतीय टीम की जीत का हवाला देते हुए कहा कि पार्टी को इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम पहले टेस्ट 36 रनों पर ऑल आउट हो गई। बाद में शानदार वापसी की। मेरी पार्टी के लिए प्रेरणादायक संदेश है। हमें 44 (सीटें) मिलीं। तैयार हो जाइए, सफाई करिए और लड़िए। अतीत के बारे में रोना बंद करिए।’’

कांग्रेस के एक पूर्व प्रवक्ता झा ने अपनी पार्टी से कहा कि “उठो, धूल और गंदगी को दूर करो, और लड़ो, और“ पिछले दिनों के बारे में सोचना और रोना बंद करो ”। पिछले साल, लगभग 23 कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर संगठनात्मक सुधार, सामूहिक नेतृत्व की मांग की थी।

Web Title: Congress leader Manickam Tagore ‘Without senior leadership young team can win’ message for party after cricket victory

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे