कांग्रेस नेता कर्ण सिंह बोले-राम मंदिर में सीता जी की भी हो प्रमुख मूर्ति, भव्य शिवलिंग हो, श्रीराम ने शिवजी की उपासना की थी

By भाषा | Published: July 28, 2020 03:52 PM2020-07-28T15:52:29+5:302020-07-28T15:52:29+5:30

प्रमुख मूर्तियां श्रीराम और सीता जी दोनों की होनी चाहिए। अकेले श्रीराम जी पूजा की अधूरी रह जाती है। अयोध्या में सीता जी के साथ जितना अन्याय हुआ है... क्या उनको फिर से वनवास भेजा जाएगा?’’

Congress leader Karan Singh Ram temple idol of Sita ji grand Shivling Shri Ram Shiva | कांग्रेस नेता कर्ण सिंह बोले-राम मंदिर में सीता जी की भी हो प्रमुख मूर्ति, भव्य शिवलिंग हो, श्रीराम ने शिवजी की उपासना की थी

गौरतलब है कि आगामी पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ‘भूमि पूजन’ कार्यक्रम होने जा रहा है।  (file photo)

Highlightsमेरा दूसरा सुझाव है कि इस मंदिर में एक सुंदर और भव्य शिवलिंग की स्थापना अवश्य होनी चाहिए। सर्वविदित है कि श्रीराम ने लंका पर चढ़ाई से पहले और विजय प्राप्त करने के बाद शिव जी की पूजा की थी। जम्मू-कश्मीर के पूर्व ‘सद्र-ए-रियासत’ ने कहा, ‘‘किसी मित्र ने मुझसे पूछा कि क्या आप वास्तव में रामभक्त हैं?

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्ण सिंह ने मंगलवार को कहा कि अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर में भगवान राम के साथ ही सीता जी की भी प्रमुख मूर्ति होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह आग्रह भी किया कि मंदिर में एक भव्य शिवलिंग भी स्थापित किया जाना चाहिए, क्योंकि श्रीराम ने शिवजी की उपासना की थी।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘पांच अगस्त को श्रीराम के भव्य मंदिर का जो शिलान्यास होने जा रहा है उस संदर्भ में मेरे कुछ सुझाव हैं। एक तो यह कि प्रमुख मूर्तियां श्रीराम और सीता जी दोनों की होनी चाहिए। अकेले श्रीराम जी पूजा की अधूरी रह जाती है। अयोध्या में सीता जी के साथ जितना अन्याय हुआ है... क्या उनको फिर से वनवास भेजा जाएगा?’’

सिंह ने कहा, ‘‘ मेरा दूसरा सुझाव है कि इस मंदिर में एक सुंदर और भव्य शिवलिंग की स्थापना अवश्य होनी चाहिए। यह सर्वविदित है कि श्रीराम ने लंका पर चढ़ाई से पहले और विजय प्राप्त करने के बाद शिव जी की पूजा की थी। रामेश्वरम में स्थित शिव जी का भव्य मंदिर इस सत्य का स्थायी प्रमाण है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व ‘सद्र-ए-रियासत’ ने कहा, ‘‘किसी मित्र ने मुझसे पूछा कि क्या आप वास्तव में रामभक्त हैं? मैंने उत्तर दिया कि मैं रघुवंशी हूं, श्रीराम मेरे कुलदेवता हैं जिनका भव्य श्री रघुनाथ मंदिर मेरे पूर्वजों ने जम्मू में बना रखा है। रहा भक्ति का प्रश्न तो मैं उन्हीं (शिव जी) की भक्ति करता हूं जिनकी श्रीराम ने स्वयं पूजा की थी।’’ गौरतलब है कि आगामी पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ‘भूमि पूजन’ कार्यक्रम होने जा रहा है। 

Web Title: Congress leader Karan Singh Ram temple idol of Sita ji grand Shivling Shri Ram Shiva

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे