कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर विवादित टिप्पणी पर सीएम शिवराज का पलटवार, कहा- हां मैं हूं 'नंगे-भूखे' परिवार से

By रामदीप मिश्रा | Published: October 12, 2020 01:57 PM2020-10-12T13:57:34+5:302020-10-12T13:57:34+5:30

अशोकनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिनेश गुर्जर ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ देश के दूसरे नंबर के उद्योगपति हैं, शिवराज की तरह नंगे-भूखे परिवार के नहीं हैं।

congress leader dinesh gurjar controversial statement, cm shivraj singh reacts | कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर विवादित टिप्पणी पर सीएम शिवराज का पलटवार, कहा- हां मैं हूं 'नंगे-भूखे' परिवार से

फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर विवादित टिप्पणी की। सीएम शिवराज ने पलटवार किया है और कहा है कि वह इसीलिए हर गरीब का दर्द समझते हैं और प्रदेश को समझता हैं।

भोपालः कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने शिवराज सिंह को भूखे-नंगे घर का व्यक्ति करार दिया है। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) व खुद सीएम शिवराज ने पलटवार किया है और कहा है कि वह इसीलिए हर गरीब का दर्द समझते हैं और प्रदेश को समझता हैं।

सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हाँ... मैं ‘नंगे-भूखे’ परिवार से हूँ, इसीलिए उनका दुःख-दर्द समझता हूँ। हाँ...मैं गरीब हूँ इसी लिए गरीब बेटे-बेटियों को मामा बन पढ़ाता हूँ। गरीब हूँ इसीलिए गरीब माँ-बाप की बेटियों का कन्यादान करता हूँ। गरीब हूँ, इसीलिए हर गरीब का दर्द समझता हूँ... प्रदेश को समझता हूँ।'

वहीं, बीजेपी ने कहा, 'यही कांग्रेस की मानसिकता है, यही इनकी पीड़ा और यही इनकी सोच। एक ‘किसान पुत्र’ कैसे किसी ‘नामी उद्योगपति’ के सामने खड़ा हो सकता है? वो ‘किसान पुत्र’ जो सिर्फ जनता के आगे झुकता हो, जिसका जीवन ही जनसेवा को समर्पित हो। ग़ुलाम मानसिकता के कांग्रेसियों का असली चेहरा सामने आ गया।'

बता दें, अशोकनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिनेश गुर्जर ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ देश के दूसरे नंबर के उद्योगपति हैं, शिवराज की तरह नंगे-भूखे परिवार के नहीं हैं। कभी शिवराज के पास बमुश्किल 5 एकड़ जमीन हुआ करती थी, लेकिन आज वे हजारों एकड़ जमीन के मालिक हैं जो उन्होंने किसानों का खून पीकर जमा किया है। जब भी आतंकी हमला होता है तो कांग्रेस के नेता मारे जाते हैं। आतंकी या नक्सली हमलों में कभी बीजेपी या आरएसएस के नेताओं की हत्या नहीं होती।

Web Title: congress leader dinesh gurjar controversial statement, cm shivraj singh reacts

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे