कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे से गुस्साए हार्दिक पटेल, कहा- 'जनता को ऐसे नेताओं को चप्पलों से पीटना चाहिए'

By पल्लवी कुमारी | Published: June 7, 2020 10:50 AM2020-06-07T10:50:08+5:302020-06-07T10:50:08+5:30

राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस के एक हफ्ते के भीतर तीन विधायकों ने इस्तीफा दिया है। जिसमें बृजेश मेरजा, अक्षय पटेल और जीतू चौधरी शामिल हैं।

Congress Hardik Patel Angry on party MLAs joining BJP Such leaders should beaten with slippers | कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे से गुस्साए हार्दिक पटेल, कहा- 'जनता को ऐसे नेताओं को चप्पलों से पीटना चाहिए'

Hardik Patel (तस्वीर स्त्रोत- ANI)

Highlightsकांग्रेस ने गुजरात में अपने कुछ विधायकों के इस्तीफा देने को लेकर कहा- खरीद-फरोख्त का वायरस सत्तारूढ़ दल के डीएनए में।हार्दिक पटेल ने कहा- भाजपा खुद के फायदे के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

सूरत: गुजरात में कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे पर पार्टी नेता हार्दिक पटेल ने आज (7 जून) को कहा, ''मैं मानता हूं कि जो लोग जनता के साथ द्रोह करके, पैसों के लालच में, साम, दाम दंड भेद की वजह से गए हैं, ऐसे लोगों को जनता को चप्पलों से पीटना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता को धोखा देने वालों की सरेआम चप्पलों से पिटाई होनी चाहिए।'' हार्दिक पटेल पहले मार्च में भी पार्टी से इस्तीफा देने वाले नेताओं को चप्पल से पीटने की बात कह चुके हैं। हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह पार्टी हमेशा से ही पैसों का खेल खेलती है और सिर्फ अपना फायदा देखती है।

अपने एक ट्वीट में हार्दिक पटेल ने कहा, राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा पैसों के जोर पर कांग्रेस के विधायक को खरीद रही है, जिसके लिए 150 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया है। कांग्रेस जनता के हित में कार्य करती है लेकिन भाजपा खुद के फायदे के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।


हार्दिक पटेल ने यह बात राजकोट में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा। 

राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस विधायक बृजेश मेरजा ने 5 जून को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। एक सप्ताह में कांग्रेस के तीसरे विधायक ने इस्तीफा दिया है। इससे पहले पार्टी के दो विधायकों अक्षय पटेल और जीतू चौधरी ने 3 जून शाम को इस्तीफा दे दिया था। 

कांग्रेस ने कहा-  खरीद-फरोख्त बीजेपी के डीएनए में 

कांग्रेस ने गुजरात में अपने कुछ विधायकों के इस्तीफा देने को लेकर 5 जून को भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया था कि खरीद-फरोख्त का वायरस सत्तारूढ़ दल के डीएनए में है। 

पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने यह कटाक्ष भी किया कि देश आत्मनिर्भर नहीं बना, लेकिन भाजपा आत्मनिर्भर बन चुकी है। उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर गुजरात में विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए संवाददाताओं से कहा, यह (खरीद-फरोख्त) एक वायरस है, जो भाजपा के डीएनए में है। वह इस वायरस को फैला रही है। सिब्बल ने कहा, जनता पहचान रही है कि हमें तो सड़कों पर चला रहे हैं और खुद विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं।

Web Title: Congress Hardik Patel Angry on party MLAs joining BJP Such leaders should beaten with slippers

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे