विपक्ष में पीएम पद को लेकर झगड़ा शुरू, ममता बनर्जी नहीं चाहती हैं कि राहुल गांधी बने पीएम!

By पल्लवी कुमारी | Published: January 23, 2019 07:51 PM2019-01-23T19:51:40+5:302019-01-23T19:51:40+5:30

तृणमूल कांग्रेस द्वारा कोलकाता में विशाल रैली का आयोजन किए जाने के कुछ दिन बाद कांग्रेस के एक नेता ने ये दावा किया है। इस आयोजन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अभिषेक मनु सिंघवी ने दूसरे दलों के नेताओं के साथ शिरकत की थी।

Congress’ Gaurav Gogoi says Mamata Banerjee does not want Rahul Gandhi to be next PM | विपक्ष में पीएम पद को लेकर झगड़ा शुरू, ममता बनर्जी नहीं चाहती हैं कि राहुल गांधी बने पीएम!

विपक्ष में पीएम पद को लेकर झगड़ा शुरू, ममता बनर्जी नहीं चाहती हैं कि राहुल गांधी बने पीएम!

महागंठबंधन का सबसे बड़ा सिरदर्द ये है कि लोकसभा चुनाव के बाद उनका प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा?  कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा है कि  तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नहीं चाहती हैं कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बने। 

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने तृणमूल कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी राहुल गांधी को देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं देखना चाहती। तृणमूल कांग्रेस द्वारा कोलकाता में विशाल रैली का आयोजन किए जाने के कुछ दिन बाद गौरव गोगोई की यह टिप्पणी की है। हालांकि इस आयोजन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अभिषेक मनु सिंघवी ने दूसरे दलों के नेताओं के साथ शिरकत की थी। 


एबीपी न्यूज चैनले के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में मंगलवार को एक रैली को संबोधित करते हुए गोगोई ने कहा,  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 लोकसभा चुनावों के बाद देश के प्रधानमंत्री होंगे। लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने विपक्षी रैली का आयोजन किया था। लेकिन उन्हें राहुल गांधी से परेशानी है। वे उन्हें देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं देखना चाहते हैं। लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। 

Web Title: Congress’ Gaurav Gogoi says Mamata Banerjee does not want Rahul Gandhi to be next PM

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे