लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस को नहीं मिल रहे हेलिकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन, बीजेपी ने पहले ही करा ली सारी बुकिंग

By पल्लवी कुमारी | Published: January 23, 2019 08:59 PM2019-01-23T20:59:16+5:302019-01-23T20:59:16+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस की प्रचार समिति के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने बताया कि हमें हेलिकॉप्टर या चार्टर्ड प्लेन नहीं मिल रहे हैं।

congress blame BJP for have no helicopters, planes for 2019 election | लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस को नहीं मिल रहे हेलिकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन, बीजेपी ने पहले ही करा ली सारी बुकिंग

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस को नहीं मिल रहे हेलिकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन, बीजेपी ने पहले ही करा ली सारी बुकिंग

लोकसभा 2019 के चुनाव प्रचार की तैयारियों में जुटी कांग्रेस इन दिनों एक अजीबो-गरीब समस्या से जूझ रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के कांग्रेस पार्टी को विमान और हेलीकॉप्टर नहीं मिल रहे हैं। खबरों के मुताबिक ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि बीजेपी ने पहले से ही सारे विमान एवं हेलीकॉप्टर बुक करा लिए हैं। कांग्रेस इस समस्या को लेकर काफी परेशान है। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और 2019 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की प्रचार समिति के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने मंगलवार  दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचार के मकसद बीजेपी ने तकरीबन सारे निजी चार्टर्ड विमानों और हेलीकॉप्टरों की बुकिंग करा ली है और ऐसे में इनके लिए कांग्रेस को संघर्ष करना पड़ रहा है। 

आनंद शर्मा ने यह भी कहा कि चुनावी संसाधनों के मामले में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कोई बराबरी नहीं है, लेकिन लोकसभा चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी। मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ''बीजेपी ने चुनाव के लिए तकरीबन सारे चाटर्ड विमान और हेलीकॉप्टर बुक करा लिए हैं। कांग्रेस इनके लिए संघर्ष कर रही है।'' 

कांग्रेस नेता ने कहा, ''चुनावी संसाधन के मामले में भले ही भाजपा से हमारा कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन लोकसभा चुनाव में हम उन्हें हराने में सफल रहेंगे।'' शर्मा ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान की पूरी रूपरेखा फरवरी के आखिर में सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस देश को नयी दिशा देने तथा समस्याओं के समाधान का उल्लेख होगा। (समाचार एजेंसी पीटीआई इनपुट के साथ) 

Web Title: congress blame BJP for have no helicopters, planes for 2019 election