कांग्रेस,भाजपा के उम्मीदवार राजनीतिक रूप से महत्वहीन: दुष्यंत चौटाला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 11, 2019 01:15 PM2019-05-11T13:15:37+5:302019-05-11T13:15:37+5:30

सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछली बार भी उनका मुकाबला मोदी जी के साथ था और इस बार भी उनके साथ ही है। दुष्यंत अपनी जीत को लेकर इतने आश्वस्त हैं कि उन्होंने कहा जब वो 2014 में मोदी लहर में जीत गए तो इस बार भी जीतेंगे।

Congress, BJP candidates politically insignificant in Haryana JJP leader Dushyant Chautala | कांग्रेस,भाजपा के उम्मीदवार राजनीतिक रूप से महत्वहीन: दुष्यंत चौटाला

​​​​​​​हिसार सीट पर चौटाला का मुकाबला भाजपा के बृजेंद्र सिंह और कांग्रेस उम्मीदवार भव्य विश्नोई से है

जननायक जनता पार्टी (जजपा) के संस्थापक और सांसद दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे 'राजनीतिक रूप से महत्वहीन' हैं तथा अगर वे अपने नाम पर वोट मांगें तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी.

उन्होंने कहा, ''पिछली बार भी मुकाबला नरेंद्र मोदी जी के साथ था और इस बार भी मुकाबला उनके ही साथ है. लोग शायद ही भाजपा उम्मीदवारों के बारे में कुछ जानते हैं. यही स्थिति कांग्रेस की है, दोनों राजनीतिक रूप से महत्वहीन हैं.'' अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे दुष्यंत ने कहा कि अगर वह 2014 में मोदी लहर में चुनाव जीत सकते हैं तो इस बार क्यों नहीं जीत सकते. ''मैंने क्षेत्र के विकास के लिए काफी काम किया है.''

हिसार सीट पर चौटाला का मुकाबला भाजपा के बृजेंद्र सिंह और कांग्रेस उम्मीदवार भव्य विश्नोई से है. बृजेंद्र सिंह भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह के पुत्र हैं, जबकि बिश्नोई पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पौत्र हैं. दुष्यंत ने कहा, '' लोग शायद ही बृजेंद्र सिंह को जानते हैं, इसके अलावा कि वह बीरेंद्र सिंह के पुत्र हैं और राज्य के अधिकतर भाजपा उम्मीदवारों के साथ भी ऐसा ही है. यदि वे अपने नाम पर या खट्टर के नाम पर वोट मांगते हैं तो वे अपनी जमानत गंवा देंगे.''

Web Title: Congress, BJP candidates politically insignificant in Haryana JJP leader Dushyant Chautala



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Haryana Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/haryana.