कांग्रेस ने कार्य समिति में किया बड़ा फेरबदल, गुलाम नबी आजाद-मोती लाल वोरा समेत कई नेताओं से छिना महासचिव का पद

By सुमित राय | Published: September 11, 2020 09:28 PM2020-09-11T21:28:44+5:302020-09-11T21:59:31+5:30

कांग्रेस ने शुक्रवार को बड़ा संगठनात्मक फेरबदल करते हुए गुलाम नबी आजाद और मोती लाल वोहरा समेत कई बड़े नेताओं को महासचिव पद से हटा दिया है।

Congress appoints general secretaries and in-charges of All India Congress Committee | कांग्रेस ने कार्य समिति में किया बड़ा फेरबदल, गुलाम नबी आजाद-मोती लाल वोरा समेत कई नेताओं से छिना महासचिव का पद

कांग्रेस ने पार्टी कार्य समिति में बड़ा फेरबदल किया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकांग्रेस पार्टी ने चिट्ठी विवाद के बाद बड़ा संगठनात्मक फेरबदल किया गया है।पार्टी ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिवों और प्रभारियों की सूचि जारी की है।

कांग्रेस पार्टी ने चिट्ठी विवाद के बाद बड़ा संगठनात्मक फेरबदल किया गया है और पार्टी ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिवों और प्रभारियों की सूची जारी की है।

सोनिया गांधी ने शुक्रवार को पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए गुलाम नबी आजाद समेत चार वरिष्ठ नेताओं को महासचिव की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया और पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का भी पुनर्गठन किया।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आजाद, मोतीलाल वोरा, अंबिका सोनी और मल्लिकार्जुन खड़गे को महासचिव पद से मुक्त किया गया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आजाद, मोतीलाल वोरा, अंबिका सोनी और मल्लिकार्जुन खड़गे को महासचिव पद से मुक्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी को संगठनात्मक बदलाव के लिए पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में शामिल आजाद को महासचिव पद से हटाने के साथ ही सीडब्ल्यूसी में स्थान दिया गया है। पार्टी ने पत्र विवाद की पृष्भूमि में 24 अगस्त को हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में बनी सहमति के मुताबिक छह सदस्यीय एक विशेष समिति का गठन किया है।

यह समिति पार्टी के संगठन एवं कामकाज से जुड़े मामलों में सोनिया गांधी का सहयोग करेगी। इस विशेष समिति में एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल हैं। सुरजेवाला और तारिक अनवर को पार्टी के नए महासचिव नियुक्त किया गया है।

बता दें कि सोनिया गांधी को संगठनात्मक बदलाव के लिए पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में शामिल गुलाम नबी आजाद को महासचिव पद से हटाने के साथ ही सीडब्ल्यूसी में स्थान दिया गया है। पार्टी ने पत्र विवाद की पृष्भूमि में 24 अगस्त को हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में बनी सहमति के मुताबिक छह सदस्यीय एक विशेष समिति का गठन किया है। यह समिति पार्टी के संगठन एवं कामकाज से जुड़े मामलों में सोनिया गांधी का सहयोग करेगी।

सोनिया गांधी ने पार्टी मामलों में अपनी मदद के लिए विशेष समिति गठित की जिसमें ए के एंटनी, अहमद पटेल और अंबिका सोनी शामिल हैं। संगठन से जुड़े मामलों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मदद के लिए विशेष समिति में केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला भी शामिल होंगे।
(भाषा से इनपुट)

Web Title: Congress appoints general secretaries and in-charges of All India Congress Committee

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे