बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस ने लॉन्च किया स्पेशल टीशर्ट, लिखा- उड़ गई विकास की चिड़िया

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 12, 2018 07:39 PM2018-07-12T19:39:08+5:302018-07-12T19:39:08+5:30

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश के मुताबिक, आम लोग इस टी शर्ट पर खूब गौर कर रहे हैं।

cognress started election mode against bjp launched tshirt with 'vikas ki ud chidiya' | बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस ने लॉन्च किया स्पेशल टीशर्ट, लिखा- उड़ गई विकास की चिड़िया

बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस ने लॉन्च किया स्पेशल टीशर्ट, लिखा- उड़ गई विकास की चिड़िया

विभव देव शुक्ल

विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा राजनीतिक दलों के बीच की लड़ाई और तेज होती जा रही है। साल 2018 के अंत में देश के तीन राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य-प्रदेश में चुनाव होने हैं। तीनों ही राज्यों के साथ सबसे बड़ी बात यह है कि इन राज्यों में लड़ाई दो दलों के बीच है, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस। 

साल 2019 के लिए तो कांग्रेस चुनाव में महागठबंधन के सहारे उतरेगी पर आम चुनाव के फाइनल से पहले विधानसभा के सेमीफाइनल में कांग्रेस अपनी चुनावी लड़ाई अकेले ही लड़ेगी। बीते कुछ दिनों से दोनों दलों ने चुनाव के लिए एक दूसरे का विरोध तेज कर दिया है।

विरोध की इस कड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने एक ऐसी टी शर्ट छपवाई जिसमें बड़े बड़े अक्षरों में “उड़ गईं विकास की चिड़िया” लिखा है। सफेद रंग की इस शर्ट के आगे वाले हिस्से में काले रंग के बैकग्राउंड पर पीले रंग के अक्षरों में ‘उड़ गई विकास की चिड़िया’ लिखा है।   इस टी शर्ट के माध्यम से कांग्रेस दो हित साधने की तैयारी में है, पहला बीजेपी के ‘विकास के मॉडल’ का विरोध, दूसरा बीजेपी के खिलाफ चुनाव में प्रचार।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश के मुताबिक, आम लोग इस टी शर्ट पर खूब गौर कर रहे हैं। वह जब भी बाहर निकलते हैं या भीड़ वाले इलाके में जाते हैं तो लोग टी शर्ट का मतलब समझते हैं और इसके बारे में उत्सुक होकर पूछते भी हैं। कांग्रेस अपने अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं में यह टी शर्ट बांटने का प्रयास करेगी। जिसके लिए कांग्रेस ने कुल 35 लाख टी शर्ट छपवाने का ऑर्डर दे दिया है और 1 लाख टी शर्ट छपवा भी चुकी है।

वहीं इस पर बीजेपी के नेताओं कहना है कि यह कांग्रेस का बस एक नाटक है। कांग्रेस यह नाटक केवल सत्ता हथियाने के लिए कर रही है। सत्ता के लिए इतना गिरना शोभा नहीं देता है।  

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे ही दलों के बीच विरोध और लड़ाई का यह दौर बढ़ता ही जा रहा है। विरोध देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि 2019 के लिहाज से विधानसभा का यह सेमीफाइनल दोनों ही दलों के लिए कितना जरूरी है।  

(विभव देव शुक्ल लोकमत न्यूज में इंटर्न हैं।)

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: cognress started election mode against bjp launched tshirt with 'vikas ki ud chidiya'

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे