सपा सांसद आजम खां की गिरफ्तारी पर सीएम योगी का तंज- हम गंदगी साफ कर रहे हैं, चाहे वह किसी भी रूप में हो

By भाषा | Published: February 26, 2020 07:14 PM2020-02-26T19:14:55+5:302020-02-26T19:14:55+5:30

योगी आदित्यनाथ ने किसी का नाम लिये बगैर कहा ''बिजली तो अब बहुत चमक रही है वहां (रामपुर) पर। बहुत तेजी से चमक रही है। जब बिजली चमकती है तो फालतू वायरस नहीं पैदा होते।'' इस पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने ठहाके लगाये। समझा जाता है कि योगी का यह इशारा रामपुर से सपा सांसद आजम खां, उनकी विधायक पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला की फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में जेल भेजे जाने के घटनाक्रम की तरफ था।

CM Yogi's stance on the arrest of SP MP Azam Khan - we are clearing the mess, whatever form it may be | सपा सांसद आजम खां की गिरफ्तारी पर सीएम योगी का तंज- हम गंदगी साफ कर रहे हैं, चाहे वह किसी भी रूप में हो

योगी ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा ''वायरस गंदगी में ही पैदा होते हैं। हम उसी को दूर कर रहे हैं।

Highlightsवित्त वर्ष 2020—21 के लिए पेश बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा ''हमने तो भेदभाव नहीं किया।बिजली यहां आयेगी, यहां नहीं आयेगी। हमारे मंत्री ने पूछा कि रामपुर में बिजली आयेगी या नहीं आयेगी।

योगी ने बजट चर्चा में इशारों में की आजम खां पर टिप्पणी, कहा, वहां बहुत चमक रही है बिजली 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में बुधवार को जेल भेजे गये सपा सांसद आजम खां का नाम लिये बिना उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि ‘‘हम गंदगी को साफ कर रहे हैं, चाहे वह किसी भी रूप में हो।’’

योगी ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2020—21 के लिए पेश बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा ''हमने तो भेदभाव नहीं किया। बिजली यहां आयेगी, यहां नहीं आयेगी। हमारे मंत्री ने पूछा कि रामपुर में बिजली आयेगी या नहीं आयेगी। मैंने कहा कि जैसे पहले आती थी, वैसे ही आयेगी।''

उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा ''बिजली तो अब बहुत चमक रही है वहां (रामपुर) पर। बहुत तेजी से चमक रही है। जब बिजली चमकती है तो फालतू वायरस नहीं पैदा होते।'' इस पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने ठहाके लगाये। समझा जाता है कि योगी का यह इशारा रामपुर से सपा सांसद आजम खां, उनकी विधायक पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला की फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में जेल भेजे जाने के घटनाक्रम की तरफ था।

योगी ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा ''वायरस गंदगी में ही पैदा होते हैं। हम उसी को दूर कर रहे हैं। उस तरह की सारी चीजों को एक साथ साफ करने का अभियान भी चल रहा है। स्वच्छ भारत अभियान में शौचालय के साथ—साथ उस गंदगी को भी साफ किया जा रहा है। किसी भी रूप में गंदगी हो, (हम) उसको साफ कर रहे हैं।''

गौरतलब है कि रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां, उनकी विधायक पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के मामले में अदालत के आदेश पर बुधवार को दो मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 

Web Title: CM Yogi's stance on the arrest of SP MP Azam Khan - we are clearing the mess, whatever form it may be

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे