उत्तराखंड के लोगों से सीएम केजरीवाल का वादा, कहा-सरकार बनी तो मुफ्त देंगे बिजली, कांग्रेस-भाजपा पर साधा निशाना

By वैशाली कुमारी | Published: July 11, 2021 05:01 PM2021-07-11T17:01:56+5:302021-07-11T17:01:56+5:30

उत्तराखंड में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के लोगों से वादा किया है कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो उनकी सरकार लोगों को मुफ्त बिजली मुहैया कराएगी। 

CM Kejriwal's promise to the people of Uttarakhand said that if the government is formed, it will give free electricity, targeted BJP and Congress | उत्तराखंड के लोगों से सीएम केजरीवाल का वादा, कहा-सरकार बनी तो मुफ्त देंगे बिजली, कांग्रेस-भाजपा पर साधा निशाना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Highlightsकेजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि दोनों पार्टियों ने राज्य के लिए कुछ नहीं किया।मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मैं बिजली से संबंधित चार चीजों के लिए वादा करता हूं।केजरीवाल ने कहा, उत्तराखंड में हमारी सरकार सत्ता में आती है तो हम सभी को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराएंगे।

उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। उत्तराखंड में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के लोगों से वादा किया है कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो उनकी सरकार लोगों को मुफ्त बिजली मुहैया कराएगी। 

आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के लोगों से वादा किया है कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हर महीने हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। साथ ही साथ राज्य में 24 घंटे बिजली रहेगी। एक भी मिनट के लिए रात में भी लाइट नहीं कटेगी। साथ ही उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। 

प्रेस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि 'मैं बिजली से संबंधित चार चीजों के लिए वादा करता हूं। पहली अगर उत्तराखंड में हमारी सरकार सत्ता में आती है तो हम सभी को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराएंगे। दूसरी बात बकाया बिजली के बिल माफ कर दिए जाएंगे, नई शुरुआत की जाएगी। तीसरी बात उत्तराखंड में हम 24 घंटे बिजली देंगे। फ्री बिजली का मतलब ये नहीं है कि कम बिजली देंगे। हम पूरे 24 घंटे बिजली देंगे। जैसे हमने दिल्ली में सब कुछ करके दिखाया है वैसे हम उत्तराखंड में भी करके दिखाएंगे और चौथी बात उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी।'

केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'दोनों पार्टियों ने राज्य के लिए कुछ नहीं किया है। बल्कि सिर्फ और सिर्फ लूटने का काम किया है। सत्ताधारी दल के पास तो सीएम तक नहीं है। 70 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि कोई पार्टी कह रही है कि उसका मुख्यमंत्री बेकार है। बीजेपी के पास कोई भी ऐसा चेहरा नहीं है जिसे वह मुख्यमंत्री बना सके। पिछले एक महीने से एक नेता के चयन के लिए लगातार उत्तराखंड से दिल्ली का सफर किया जा रहा है। उत्तराखंड के लोगों के बारे में कोई सोच नहीं रहा है, उनके विकास के बारे में कौन सोचेगा। क्या सत्ता दल उत्तराखंड के लोगों के बारे में चिंतित है? बीजेपी को उत्तराखंड के लोगों की कोई परवाह ही नहीं है, वह केवल सत्ता के लिए ही लड़ रहे हैं।'

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से भी वादा किया है कि अगर 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनती है तो पंजाब के हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।

Web Title: CM Kejriwal's promise to the people of Uttarakhand said that if the government is formed, it will give free electricity, targeted BJP and Congress

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे