'चीन के साथ बनी सहमति क्या पहले की स्थिति की बहाली के खिलाफ है', कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछा सवाल

By भाषा | Published: July 8, 2020 01:21 PM2020-07-08T13:21:26+5:302020-07-08T13:21:26+5:30

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कुछ पूर्व सैन्य अधिकारियों के बयानों से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए पूछा कि क्या पूर्व की भारत की चीन सीमा पर स्थिति में नई सहमति के बाद बदलाव हुए हैं।

Cingress asks Modi Govt Is agreement with China against the restoration of the earlier situation | 'चीन के साथ बनी सहमति क्या पहले की स्थिति की बहाली के खिलाफ है', कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछा सवाल

कांग्रेस ने चीन के साथ सीमा सहमति पर उठाए सवाल (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस ने चीन के साथ सहमति पर सरकार से पूछा- क्या भारत की पूर्व की स्थिति में बदलाव किया गया हैरणदीप सुरजेवाले ने गलवान घाटी में पीपी-14, पीपी-15 और पीपी-17 तक भारतीय जवानों के गश्त नहीं लगा सकते पर उठाए सवाल

कांग्रेस ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चल रहे गतिरोध के बीच कुछ इलाकों से चीनी सैनिकों के पीछे हटने की शुरुआत को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि क्या दोनों देशों के बीच बनी सहमति पूर्व की यथास्थिति की बहाली के खिलाफ नहीं है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि पूरा देश अपने जवानों और सरकार के साथ एकजुट होकर खड़ा है और ऐसे में प्रधानमंत्री को हमारी भूभागीय अखंडता की मजबूती से रक्षा करनी चाहिए।

उन्होंने कुछ पूर्व सैन्य अधिकारियों के बयानों से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री जी, राष्ट्रीय सुरक्षा पावन होती है। भूभागीय अखंडता किसी समझौते से परे होती है। क्या यह सही है कि चीन के साथ नए प्रोटोकॉल के तहत भारतीय जवान पीपी-14 (गलवान घाटी), पीपी-15 (हॉट स्प्रिंग्स) और पीपी-17 (गोगरा) तक गश्त नहीं लगा सकते?’

सुरजेवाला ने सवाल किया,  ‘क्या यह सही है कि इन तीनों इलाकों में एलएसी के सीमांकन को लेकर चीन के साथ कभी कोई विवाद नहीं रहा है? भारत एलएसी पर अपनी सीमा की तरफ ‘बफर जोन’ बनाने पर सहमत क्यों हुआ?’ 

उन्होंने यह भी पूछा, ‘क्या यह गलवान घाटी और दूसरे बिंदुओं पर पूर्व की यथास्थिति की बहाली के खिलाफ नहीं है? चीन पेंगोंग सो इलाके में फिंगर 4 और फिंगर 8 के बीच से तथा डेपसांग इलाके में वाई जंक्शन से अपने सैनिकों को क्यों नहीं हटा रहा है?’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘पूरा देश हमारे शस्त्र बलों और सरकार के साथ एकजुट होकर खड़ा है। हमारी भूभागीय अखंडता की मजबूती के साथ रक्षा करने की जिम्मेदारी आपकी है।’ 

गौरतलब है कि सीमा पर तनाव कम होने के पहले संकेत के रूप में चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में कुछ इलाकों से अपनी सीमित वापसी शुरू कर दी है। इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने टेलीफोन पर बात की जिसमें वे एलएसी से सैनिकों के ‘‘तेजी से’’ पीछे हटने की प्रक्रिया को पूरा करने पर सहमत हुए।

Web Title: Cingress asks Modi Govt Is agreement with China against the restoration of the earlier situation

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे