छत्तीसगढ़: बोलीं BSP सुप्रीमो मायावती, आरक्षण खत्म करना चाह रही है BJP और कांग्रेस

By भाषा | Published: November 5, 2018 02:28 AM2018-11-05T02:28:40+5:302018-11-05T02:28:40+5:30

जांजगीर-चंपा के अकलतारा विधानसभा क्षेत्र के तरौड़ गांव में एक रैली को संबोधित करते हुए बसपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी भाजपा और मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने आरक्षण को ‘‘निष्प्रभावी’’ बनाने की दिशा में काम किया है और वे धीरे-धीरे इसे खत्म करने की कोशिश कर रही हैं।

Chhattisgarh: BJP and Congress want to end reservation says Mayawati | छत्तीसगढ़: बोलीं BSP सुप्रीमो मायावती, आरक्षण खत्म करना चाह रही है BJP और कांग्रेस

छत्तीसगढ़: बोलीं BSP सुप्रीमो मायावती, आरक्षण खत्म करना चाह रही है BJP और कांग्रेस

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने रविवार को आरोप लगाया कि ‘‘जातिवादी’’ भाजपा और कांग्रेस आरक्षण व्यवस्था ‘‘खत्म’’ करने की कोशिश कर रही हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव में मायावती की बसपा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) से गठबंधन कर चुनावी मैदान में है।

जांजगीर-चंपा के अकलतारा विधानसभा क्षेत्र के तरौड़ गांव में एक रैली को संबोधित करते हुए बसपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी भाजपा और मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने आरक्षण को ‘‘निष्प्रभावी’’ बनाने की दिशा में काम किया है और वे धीरे-धीरे इसे खत्म करने की कोशिश कर रही हैं।

मायावती ने कहा, ‘‘बी आर आंबेडकर के प्रयासों के कारण दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण, खासकर सरकारी नौकरियों में, के लाभ मिलते रहे हैं।’’ उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर ‘‘जातिवादी मानसिकता’’ का आरोप लगाया।

मायावती ने कहा, ‘‘शुरुआत से ही उन पार्टियों की मानसिकता जातिवादी रही है...उन्होंने आरक्षण को निष्प्रभावी बनाने की दिशा में काम किया है और धीरे-धीरे इसे खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ 

छत्तीसगढ़ में दो चरणों - 12 नवंबर और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। 

Web Title: Chhattisgarh: BJP and Congress want to end reservation says Mayawati

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे