सीबीआई के लोग ऐसे छलांग लगाकर गए जैसे वह पूर्व गृह मंत्री का नहीं, बल्कि लादेन के रिश्तेदार का घर होः कांग्रेस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 4, 2019 06:01 PM2019-12-04T18:01:30+5:302019-12-04T18:02:40+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह भी कहा, ‘‘राजनीति में कोई पद स्थायी नहीं होता है। आज कोई प्रधानमंत्री है, कल नहीं होगा। आज कोई गृह मंत्री है, कल नहीं होगा।’’

CBI people made a leap in Chidambaram's house as if it was not the home of former Home Minister, but the home of Laden's relative: Congress | सीबीआई के लोग ऐसे छलांग लगाकर गए जैसे वह पूर्व गृह मंत्री का नहीं, बल्कि लादेन के रिश्तेदार का घर होः कांग्रेस

न्यायमूर्ति आर. भानुमति की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने बुधवार को 74 वर्षीय पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री को जमानत दी।

Highlightsचिदंबरम के खिलाफ साजिश रची गई, भविष्य में इसका खुलासा होगा: कांग्रेस।उन्होंने सवाल किया, ‘‘वह हमारे देश के पूर्व गृह मंत्री और पूर्व वित्त मंत्री हैं, क्या वह भागने वाले थे?’’

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि चिदंबरम के खिलाफ ‘‘साजिश’’ रची गई जिसका खुलासा भविष्य में होगा।

पार्टी के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह दावा भी किया कि चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई के लोगों ने उनके घर में जाने के लिए ऐसे छलांग लगाई कि जैसे वह ‘ओसामा बिन लादेन के रिश्तेदार का घर’ हो।

उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘चिदंबरम हमारी पार्टी के लिए मूल्यवान व्यक्ति हैं। उनके खिलाफ साजिश रची गई थी। आज नहीं तो कल इसका खुलासा होगा कि कैसे साजिश रची गई थी।’’ चौधरी ने दावा किया, ‘‘चिदंबरम इस सरकार की आलोचना करते थे। यही बात इस सरकार को पसंद नहीं थी। उनका मुंह बंद करने के लिए गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘उनके घर में (सीबीआई के लोग) ऐसे छलांग लगाकर गए जैसे वह पूर्व गृह मंत्री का नहीं, बल्कि बिन लादेन के रिश्तेदार का घर हो। उनके साथ जो व्यवहार किया गया वो अशोभनीय है।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘वह हमारे देश के पूर्व गृह मंत्री और पूर्व वित्त मंत्री हैं, क्या वह भागने वाले थे?’’

चौधरी ने यह भी कहा, ‘‘राजनीति में कोई पद स्थायी नहीं होता है। आज कोई प्रधानमंत्री है, कल नहीं होगा। आज कोई गृह मंत्री है, कल नहीं होगा।’’ गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति आर. भानुमति की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने बुधवार को 74 वर्षीय पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री को जमानत दी।

सीबीआई ने 21 अगस्त को आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले में 16 अक्टूबर को उन्हें गिरफ्तार किया था। 

Web Title: CBI people made a leap in Chidambaram's house as if it was not the home of former Home Minister, but the home of Laden's relative: Congress

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे