कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार कल, 13-14 विधायक बनेंगे मंत्रीः येदियुरप्पा

By भाषा | Published: August 19, 2019 01:41 PM2019-08-19T13:41:02+5:302019-08-19T13:41:02+5:30

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल का विस्तार कल सुबह साढ़े 10 से साढ़े 11 बजे के बीच किया जाएगा। मैंने इस संबंध में पहले ही राज्यपाल को पत्र लिखा है। मैंने मुख्य सचिव से सब इंतजाम करने को कहा है।’’

Cabinet expansion in Karnataka tomorrow, 13-14 MLAs will be ministers: Yeddyurappa | कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार कल, 13-14 विधायक बनेंगे मंत्रीः येदियुरप्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शनिवार को मुलाकात की थी।

Highlightsयेदियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा कि विस्तार के बाद मंत्रिमंडल की एक बैठक भी होगी।येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और 29 जुलाई को विधानसभा में बहुमत साबित किया था। 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने कहा कि मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा और 13 से 14 लोगों को इसमें शामिल किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल का विस्तार कल सुबह साढ़े 10 से साढ़े 11 बजे के बीच किया जाएगा। मैंने इस संबंध में पहले ही राज्यपाल को पत्र लिखा है। मैंने मुख्य सचिव से सब इंतजाम करने को कहा है।’’

येदियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा कि विस्तार के बाद मंत्रिमंडल की एक बैठक भी होगी। गौरतलब है कि येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और 29 जुलाई को विधानसभा में बहुमत साबित किया था। 

येदियुरप्पा ने शाह से मुलाकात की, बाढ़ की स्थिति समेत कई मुद्दों पर चर्चा की

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शनिवार को मुलाकात की और राज्य से संबंधित कई मुद्दों खास कर बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को राज्य में बाढ़ प्रभावित इलाकों में जारी बचाव एवं राहत कार्यों से अवगत कराया।

एक सूत्र ने बताया कि समझा जाता है कि येदियुरप्पा ने उनके राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार के बारे में भी शाह से चर्चा की। कर्नाटक मंत्रिमंडल में वर्तमान में मुख्यमंत्री के सिवाए कोई अन्य सदस्य नहीं है। येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। 

येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री को कलबुर्गी हवाई अड्डे के उद्घाटन के लिए निमंत्रण दिया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नव विकसित कलबुर्गी हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के लिए निमंत्रित किया। नयी दिल्ली की यात्रा पर आये येदियुरप्पा ने शुक्रवार सुबह यहां प्रधानमंत्री से भेंट की।

उन्होंने मोदी को सौंपे पत्र में कहा है, ‘‘ मैं आपसे सितंबर, 2019 में अपनी सुविधा के हिसाब से उपयुक्त तारीख पर कलबुर्गी हवाई अड्डे का उद्घाटन करने का अनुरोध करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस संबंध में कर्नाटक सरकार उद्घाटन कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए आपके कार्यालय के साथ तालमेल कायम करेगी।’

उन्होंने इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि कलबुर्गी का यह नव विकसित हवाई अड्डा पिछड़े हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र में स्थित है। इसे संविधान के अनुच्छेद 371 ‘‘जे’’ के तहत विशेष दर्जा प्राप्त है, उन्होंने कहा कि इसे राज्य सरकार ने विकसित किया है और यह भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण द्वारा परिचालन के लिए प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने नागर विमानन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी भेंट की और उन्हें अगले महीने प्रस्तावित उद्घाटन के लिए निमंत्रण दिया।

Web Title: Cabinet expansion in Karnataka tomorrow, 13-14 MLAs will be ministers: Yeddyurappa

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे