कल कर्नाटक में उपचुनाव, पूर्व पीएम ने कहा-अयोग्य विधायकों को हराएं, उन्हें खरिज करें, जदएस उम्मीदवारों को वोट दें

By भाषा | Published: December 4, 2019 05:17 PM2019-12-04T17:17:00+5:302019-12-04T17:17:00+5:30

देवगौड़ा ने कहा कि राज्य की जनता को उन अयोग्य विधायकों के खिलाफ अपना फैसला देने का पूरा अधिकार मिला है, जिन्होंने पैसों और सत्ता के लिए दलबदल किया। उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक की जनता के फैसले पर पूरे देश के लोगों का ध्यान है। मैं उनसे निवेदन करता हूं कि वे बगैर किसी प्रलोभन के अपना फैसला दें ताकि राज्य की गरिमा बनी रहे।’’

By-elections in Karnataka yesterday, former PM said- Defeat the inept MLAs, vote for the JDS candidates and bless them | कल कर्नाटक में उपचुनाव, पूर्व पीएम ने कहा-अयोग्य विधायकों को हराएं, उन्हें खरिज करें, जदएस उम्मीदवारों को वोट दें

देवगौड़ा ने मतदाताओं से अयोग्य विधायकों को हराने और राज्य की गरिमा बनाये रखने की बुधवार को अपील की।

Highlightsदेवगौड़ा ने मतदाताओं से उपचुनाव में अयोग्य विधायकों को हराने की अपील की।भाजपा को 224 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत में बने रहने के लिए उपचुनाव में 15 सीटों में कम से कम छह सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी।

कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार समाप्त होने के एक दिन बाद पूर्व प्रधानमंत्री एवं जद (एस) प्रमुख एच डी देवगौड़ा ने मतदाताओं से अयोग्य विधायकों को हराने और राज्य की गरिमा बनाये रखने की बुधवार को अपील की।

देवगौड़ा ने कहा कि राज्य की जनता को उन अयोग्य विधायकों के खिलाफ अपना फैसला देने का पूरा अधिकार मिला है, जिन्होंने पैसों और सत्ता के लिए दलबदल किया। उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक की जनता के फैसले पर पूरे देश के लोगों का ध्यान है। मैं उनसे निवेदन करता हूं कि वे बगैर किसी प्रलोभन के अपना फैसला दें ताकि राज्य की गरिमा बनी रहे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कल (पांच दिसंबर को) होने वाले उपचुनावों में, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि जद (एस) के उम्मीदवारों को वोट दें और उन्हें आशीर्वाद दें। अयोग्य विधायकों को हराएं, उन्हें खरिज करें।’’ सत्तारूढ़ भाजपा को 224 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत में बने रहने के लिए उपचुनाव में 15 सीटों में कम से कम छह सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी। 

Web Title: By-elections in Karnataka yesterday, former PM said- Defeat the inept MLAs, vote for the JDS candidates and bless them

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे