फोन टेप कांड पर भड़कीं मायावती, राजस्थान में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुए कहा- 'पहले कांग्रेस ने हमसे की दगाबाजी और अब...' 

By पल्लवी कुमारी | Published: July 18, 2020 12:50 PM2020-07-18T12:50:00+5:302020-07-18T12:50:00+5:30

Rajasthan Political Crisis: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने राजस्थान सियासी ड्रामे पर शनिवार (18 जुलाई) को कहा, 'राजस्थान में कांग्रेस का राजनीतिक ड्रामा हम देख रहे हैं। ये षड़यंत्र, झूठ फरेब और कानून को ताक पर रखकर कैसे काम किया जाता है, उसका मिश्रण है। वहां जो राजनीतिक नाटक खेला जा रहा है, वो यही मिश्रण है।'

BSP Mayawati demands President's rule Rajasthan, Ashok Gehlot Congress unfair practices phone audio tape | फोन टेप कांड पर भड़कीं मायावती, राजस्थान में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुए कहा- 'पहले कांग्रेस ने हमसे की दगाबाजी और अब...' 

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)

Highlightsमायावती ने कहा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फोन टेप कराकर असंवैधानिक काम किया है।मायावती ने कांग्रेस को दगाबाज बताते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने दूसरी बार उनके साथ दगाबाजी की है।

लखनऊ: राजस्थान के सियासी ड्रामे (Rajasthan Politics) के बीच कांग्रेस और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ऑडियो टेप कांड को लेकर चौतरफा आलोचना हो रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस और सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा है। 

मायावती ने कहा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन व बीएसपी के साथ लगातार दूसरी बार दगाबाजी करके पार्टी के विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया और अब जग-जाहिर तौर पर फोन टेप कराके इन्होंने एक और गैर-कानूनी व असंवैधानिक काम किया है। 

मायावती ने कहा, इस प्रकार राजस्थान में लगातार जारी राजनीतिक गतिरोध, आपसी उठा-पठक व सरकारी अस्थिरता के हालात का वहां के राज्यपाल को प्रभावी संज्ञान लेकर वहां राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करनी चाहिए, ताकि राज्य में लोकतंत्र की और ज्यादा दुर्दशा न हो। 

मायावती ने दोनों बातें अपनी ट्वीट में भी लिखी है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी ऑडियो टेप/फोन टेप पर शनिवार (18 जुलाई) को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी ने इस पूरे मामले पर सीबीआई (CBI) जांच की मांग की है। 

बीजेपी ने फोन टेप पर उठाए पांच सवाल

बीजेपी ने ऑडियो लीक, फोन टैपिंग और इस पूरे मामले को सीबीआई (CBI) जांच की मांग की है। संबित पात्रा ने कहा, बीजेपी इस पूरे प्रकरण का CBI द्वारा जांच की मांग करती है। क्या एसओपी फॉलो हुआ, फोन टेपिंग इत्यादि किया गया? क्या सभी राजनीतिक पार्टी के सभी लोगों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है? इसको लेकर CBI द्वारा तत्कालीन जांच हो।''

बीजेपी ने कांग्रेस और सीएम अशोक गहलोत से इन पांच सवालों का जवाब मांगा है।  

पहला- हम कांग्रेस पार्टी और राजस्थान सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या अधिकारिक रूप से फोन टैपिंग की गई? 

दूसरा- अगर फोन टैपिंग की गई है तो क्या ये एक संवेदनशील और कानूनी मुद्दा नहीं है? 

तीसरा- क्या फोन टैपिंग के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का पालन किया गया? 

चौथा- क्या आज राजस्थान में आपातकाल की स्थिति नहीं है? 

पांचवां- क्या राजस्थान में प्रत्येक व्यक्ति जिसका कोई भी सरोकार राजनीति है उसका फोन टैप किया जा रहा है क्या?

Web Title: BSP Mayawati demands President's rule Rajasthan, Ashok Gehlot Congress unfair practices phone audio tape

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे