भाजपा ने ममता की खिल्ली उड़ाई, कहा- अब अचानक वह दिल्ली क्यों और किसलिए जा रही हैं, यह एक खुला रहस्य है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 16, 2019 07:55 PM2019-09-16T19:55:09+5:302019-09-16T19:55:31+5:30

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि उन्होंने (बनर्जी) ने लोकसभा चुनाव के दौरान और उसके बाद प्रधानमंत्री के खिलाफ किस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया था। उनके मन में संघीय ढांचे के प्रति कोई सम्मान नहीं है। यहां तक कि उन्होंने एक बार कहा था कि वह प्रधानमंत्री के रूप में मोदीजी का सम्मान करने की जरूरत महसूस नहीं करतीं।"

BJP ridiculed Mamta, said- Now suddenly why and why she is going to Delhi, it is an open secret | भाजपा ने ममता की खिल्ली उड़ाई, कहा- अब अचानक वह दिल्ली क्यों और किसलिए जा रही हैं, यह एक खुला रहस्य है

तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "बंगाल भाजपा को निराधार दावे करना बंद करना चाहिये।

Highlightsमुख्यमंत्री कार्यालय ने बीते सप्ताह समय मांगा था और ममता बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकती हैं।राज्य सचिवालय के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि वह मंगलवार को नयी दिल्ली रवाना होंगी।

भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में मिलने का समय मांगने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सोमवार को मजाक उड़ाते हुए इसे "मौकापरस्ती की राजनीति का बेहतरीन उदाहरण" और "खुद को सीबीआई के शिकंजे से बचाने का हताशा भरा प्रयास करार दिया।"

बैठक के लिये मुख्यमंत्री कार्यालय ने बीते सप्ताह समय मांगा था और ममता बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकती हैं। राज्य सचिवालय के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि वह मंगलवार को नयी दिल्ली रवाना होंगी।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि उन्होंने (बनर्जी) ने लोकसभा चुनाव के दौरान और उसके बाद प्रधानमंत्री के खिलाफ किस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया था। उनके मन में संघीय ढांचे के प्रति कोई सम्मान नहीं है। यहां तक कि उन्होंने एक बार कहा था कि वह प्रधानमंत्री के रूप में मोदीजी का सम्मान करने की जरूरत महसूस नहीं करतीं।"

उन्होंने कहा, "अब अचानक वह दिल्ली क्यों और किसलिए दिल्ली जा रही हैं, यह एक खुला रहस्य है। बनर्जी खुद को और अपनी पार्टी के नेताओं को सीबीआई के शिकंजे से बचाने के लिये दिल्ली जा रही हैं जो बंगाल में करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले की जांच कर रही है।"

वहीं तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "बंगाल भाजपा को निराधार दावे करना बंद करना चाहिये। संघीय ढांचे में एक राज्य के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री से मिलने का पूरा अधिकार है। प्रस्तावित बैठक राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों को लेकर होनी है।" मोदी और ममता आखिरी बार 25 मई 2018 को शांति निकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मिले थे। 

Web Title: BJP ridiculed Mamta, said- Now suddenly why and why she is going to Delhi, it is an open secret

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे