राज्यसभा चुनावः कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन पर बीजेपी को आपत्ति, नरेनभाई किया पलटवार- मुझ पर दवाब बना रहे हैं वरिष्ठ BJP नेता

By स्वाति सिंह | Published: March 13, 2018 07:28 PM2018-03-13T19:28:48+5:302018-03-13T19:56:32+5:30

बीजेपी ने यह आपत्ति इसलिए जताई है क्योंकि उनका मानना है कि नरनभाई के पास नो ड्यूज सर्टिफिकेट मौजूद नहीं है।

BJP raised objection to the nomination of Congress Gujarat Rajya Sabha candidate Naranbhai J Rathwa over issuance of No Dues Certificate to him | राज्यसभा चुनावः कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन पर बीजेपी को आपत्ति, नरेनभाई किया पलटवार- मुझ पर दवाब बना रहे हैं वरिष्ठ BJP नेता

राज्यसभा चुनावः कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन पर बीजेपी को आपत्ति, नरेनभाई किया पलटवार- मुझ पर दवाब बना रहे हैं वरिष्ठ BJP नेता

नई दिल्ली, 13 मार्च: बीजेपी ने कांग्रेस राज्यसभा के उम्मीदवार नरनभाई जे राठवा के नामांकन को लेकर आपत्ति जताई है। इस मामले में राठवा ने कहा ' मैंने सोचा था कि मेरा नामांकन आसानी से हो जाएगा, क्योंकि आवश्यकताओं के मुताबिक मैंने सभी दस्तावेज़ प्रस्तुत किए हैं।  लेकिन बीजेपी के नेता और वकील रिटर्निंग ऑफिसर पर दबाव डालने की कोशिश की कर रहें हैं।  उन्होंने बताया कि मेरा फॉर्म 6 घंटे के बाद मंजूर किया गया।



न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीजेपी ने यह आपत्ति इसलिए जताई है क्योंकि उनका मानना है कि नरनभाई के पास नो ड्यूज सर्टिफिकेट मौजूद नहीं है। वहीं दूसरी ओर इन सब बातों का खंडन करते हुए कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि राठवा के पास नो ड्यूज सर्टिफिकेट मौजूद है और उनकी उम्मीदवारी पर कोई संकट नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ बीजेपी ऐसे ही मुद्दा बना रही है, सच को मुसीबतों का सामना जरुर करना पड़ता है लेकिन अंत में जीत सत्य की होती है।





राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इन 10 लोगों के नाम पर लगाई मुहर

रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर राठवा अपना नामांकन नहीं भर पाते हैं, तब ऐसे में शुक्ला उनकी जगह नामांकन कर सकते हैं। बता दें कि इस बार 16 राज्यों में राज्यसभा की 58 सीटों के लिए चुनाव होगा। आयोग ने एक बयान जारी करके बताया था कि मतदान 23 मार्च को होगा। राज्यसभा के 58 सदस्यों का कार्यकाल इसी साल अप्रैल और मई में समाप्त हो रहा है। राज्यसभा के साथ केरल की एक सीट के लिए भी 23 मार्च को उपचुनाव होगा। इस सीट से सांसद वीरेंद्र कुमार ने इस्तीफा दे दिया था।

राज्यसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, यहां देखें किन्हें मिला टिकट

आयोग ने स्पष्ट किया मतपत्रों के माध्यम से होने वाले मतदान के दौरान मतदाताओं को निर्वाचन केन्द्र पर मौजूद निर्वाचन अधिकारी द्वारा खास पेन मुहैया कराया जाएगा। मतदाता सिर्फ इसी पेन से अपनी पसंद के उम्मीदवार को मत दे सकेंगे। 

गौरतलब है कि इन 58 सीटों में उत्तर प्रदेश की 10, बिहार और महाराष्ट्र से छह-छह, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से पांच-पांच, गुजरात और कर्नाटक से चार-चार, ओडिशा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से तीन-तीन, झारखंड की दो और हरियाणा, हिमाचल, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड से एक-एक सीट शामिल हैं।

Web Title: BJP raised objection to the nomination of Congress Gujarat Rajya Sabha candidate Naranbhai J Rathwa over issuance of No Dues Certificate to him

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे