भूमिपूजन के मुहूर्त को लेकर दिग्विजय सिंह ने किया सवाल तो बीजेपी नेता ने दिया जोरदार जवाब, कहा- ये राम बनाम रोम भक्ति की लड़ाई

By सुमित राय | Published: August 3, 2020 02:31 PM2020-08-03T14:31:29+5:302020-08-03T14:31:29+5:30

बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने दिग्विजय सिंह को भूमि पूजन के मुहूर्त को लेकर सवाल खड़ा करने पर जोरदार जवाब दिया है।

bjp mp rakesh sinha attack on congress leader digvijaya singh over ram mandir bhoomi poojan timing | भूमिपूजन के मुहूर्त को लेकर दिग्विजय सिंह ने किया सवाल तो बीजेपी नेता ने दिया जोरदार जवाब, कहा- ये राम बनाम रोम भक्ति की लड़ाई

बीजेपी सांसद राकेश सिन्हां ने दिग्विजय सिंह को जोरदार जवाब दिया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने दिग्विजय सिंह को जोरदार जवाब दिया है। दिग्विजय सिंह ने भूमि पूजन के मुहूर्त को लेकर सवाल उठाया था।

अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन के मुहूर्त को लेकर सवाल खड़ा करने पर बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने दिग्विजय सिंह को जोरदार जवाब दिया है। राकेश सिन्हा ने कहा कि वास्तव में यह पूरी लड़ाई रोम बनाम राम भक्ति की लड़ाई है और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के नेता इसके कर्ताधर्ता हैं। बता दें कि दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मोदीजी आप अशुभ मुहूर्त में भगवान राम मंदिर का शिलान्यास कर और कितने लोगों को अस्पताल भिजवाना चाहते हैं?

इसके बाद राकेश सिन्हा ने दिग्विजय सिंह को जवाब देते हुए कहा कि जिस तरह कपिल सिब्बल ने कोर्ट में राम मंदिर न बनने देने के लिए रोड़ा अटकाया था, वैसे ही दिग्विजय सिंह भूमि पूजन में विघ्न डालने की कोशिश कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह का यह वही एजेंडा है जिसके तहत कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी के नेतृत्व में राम मंदिर का विरोध कर रही है।

राकेश सिन्हा ने कहा, "मैं दिग्विजय सिंह से पूछना चाहता हूं कि जो लाखों लोग करोना से संक्रमित हुए हैं बहुत सारे लोग दिवंगत भी हुए हैं क्या वह सनातन द्रोही लोग थे। जिस प्रकार से उन्होंने माननीय गृह मंत्री अमित शाह या उत्तर प्रदेश के एक नेता के निधन पर सवाल उठाया है और उसको राम जन्मभूमि के मुहूर्त से जोड़ा है वह अंधविश्वास फैलाने का एक बहुत बड़ा उदाहरण है।"

बता दें कि दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा था, "मैं मोदी जी से फिर अनुरोध करता हूं 5 अगस्त के अशुभ मुहुर्त को टाल दीजिए। सैंकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम मंदिर निर्माण का योग आया है, अपनी हठधर्मीता से इसमें विघ्न पड़ने से रोकिए।"

दिग्विजय सिंह ने एक के बाद एक 11 ट्वीट किए और भूमिपूजन के मुहूर्त को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "मोदीजी आप अशुभ मुहूर्त में भगवान राम मंदिर का शिलान्यास कर और कितने लोगों को अस्पताल भिजवाना चाहते हैं? योगीजी आप ही मोदीजी को समझाइए। आपके रहते हुए सनातन धर्म की सारी मर्यादाओं को क्यों तोड़ा जा रहा है? और आपकी क्या मजबूरी है जो आप यह सब होने दे रहे हैं?"

Web Title: bjp mp rakesh sinha attack on congress leader digvijaya singh over ram mandir bhoomi poojan timing

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे