अमेरिका में हो रहे प्रदर्शनों पर BJP नेता कपिल मिश्रा ने किया ट्वीट, तो कांग्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन कि बाद में करना पड़ा डिलीट

By पल्लवी कुमारी | Published: June 2, 2020 09:44 AM2020-06-02T09:44:19+5:302020-06-02T09:44:19+5:30

दिल्ली में 2020 के शुरुआत में CAA-NRC को लेकर हुए दंगों के दौरान कपिल मिश्रा ने सड़कों पर अपने समर्थनों के साथ आकर कहा था कि अगर पुलिस इन प्रदर्शनकारियों को शांत नहीं करवाएगी तो वह खुद देख लेंगे।

bjp leader kapil mishra tweet on usa riots congress react on this | अमेरिका में हो रहे प्रदर्शनों पर BJP नेता कपिल मिश्रा ने किया ट्वीट, तो कांग्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन कि बाद में करना पड़ा डिलीट

तस्वीर स्त्रोत- कपिल मिश्रा फेसबुक

Highlightsबीजेपी नेता कपिल मिश्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और लगातार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर तंज करते हैं।कपिल मिश्रा ने अमेरिका प्रदर्शन पर लिखा है- जब आपका शहर कोई तबाह करना चाहे तो सही लोगों को चुप नहीं रहना चाहिए।

नई दिल्ली:  भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता कपिल मिश्रा ने अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की पुलिस हिरासत में मौत को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों पर ट्वीट किया है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, ''प्यारे अमेरिका वासियों, जब गलत लोग आपकी सड़कों को हाईजैक कर लेते हैं, आपका शहर जलाते हैं और पुलिस पर हमला करते हैं तो सही लोगों को चुप नहीं रहना चाहिए। उन्हें सड़कों पर आना चाहिए और इन लोगों की आंखों में देखकर मजबूती से बोलना चाहिए- हम तुम्हें हमारा शहर नहीं जलाने देंगे। बिना हिंसा के, लेकिन पूरी मजबूती के साथ। यह काम करता है। #USAonFire।'

कपिल मिश्रा के इस ट्वीट पर झारखंड कांग्रेस द्वारा ट्वीट करके प्रतिक्रिया दी गई। जिसमें लिखा गया- ये दिल्ली की तस्वीर है क्या?

जिसपर कपिल मिश्रा ने रिट्वीट करते हुए लिखा,'' हां 1984 की दिल्ली ऐसी ही थी।''

कपिल मिश्रा ने दोनों ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। स्क्रीनशॉट साझा कर कपिल मिश्रा ने लिखा है,...और कांग्रेस ने डिलीट कर दिया।

अमेरिका में 40 से ज्यादा शहरों में हिंसक प्रदर्शन

अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की पुलिस हिरासत में मौत को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के छठे दिन अमेरिका में आक्रोश और भावनाएं उबाल पर हैं। इन हिंसक प्रदर्शनों में अब तक कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है, हजारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और करीब 40 शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है। हिंसा की लपटें राजधानी वॉशिंगटन डीसी और व्हाइट हाउस तक पहुंच चुकी हैं। हालात नियंत्रण से बाहर निकलते देखकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी मिलिट्री को उतारने का फैसला किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैंने इस देश के कानून को सबसे ऊपर रखने की शपथ ली थी और मैं अब बिल्कुल वही करने वाला हूं।रविवार (31 मई) रात वॉशिंगटन डीसी में जो कुछ हुआ वह बेहद गलत था। मैं हजारों की संख्या में हथियारों से लैस सेना के जवानों को उतार रहा हूं। इनका काम दंगा, आगजनी, लूट और मासूम लोगों पर हमले की घटनाओं पर लगाम लगाना होगा।' 

Web Title: bjp leader kapil mishra tweet on usa riots congress react on this

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे