भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी को दी चुनौती, कहा-मकर संक्रांति के बाद राजद में टूट, आरजेडी नेता बोले-खरमास में ही कर देंगे 'खेल'

By एस पी सिन्हा | Published: January 11, 2021 05:20 PM2021-01-11T17:20:35+5:302021-01-11T17:21:49+5:30

बिहार में एनडीए में घमासान तेज है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ट्वीट के बाद जदयू के कई नेता ने भाजपा पर हमला कर दिया है. इस बीच विधायकों को तोड़ने के मसले पर भाजपा और राजद में भिड़ंत हो गई है.

bjp leader bhupendra yadav rjd Tejashwi Yadav break challenged statement bihar patna nda cm nitish kumar | भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी को दी चुनौती, कहा-मकर संक्रांति के बाद राजद में टूट, आरजेडी नेता बोले-खरमास में ही कर देंगे 'खेल'

राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि अगर हिम्मत है तो भाजपा राजद के विधायकों को तोड़कर दिखाएं. (file photo)

Highlightsमृत्युंजय तिवारी ने भूपेंद्र यादव पर पलटवार करते हुए इसको महज गीदड़ भभकी बताया.भाजपा ज्यादा छटपट करेगी तो खरमास में ही राजद खेल कर देगी और भाजपा को तहस-नहस कर देगी. भूपेंद्र यादव का राजद को बर्बाद करने का सपना सपना ही रह जाएगा और इससे पहले ही भाजपा बर्बाद हो जाएगी.

पटनाः बिहार में भले ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बन गई हो, लेकिन यहां सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. विधानसभा चुनाव में हारे जदयू के नेता जहां अपनी सहयोगी भाजपा पर निशाना साध रहे हैं तो वहीं राजद जदयू को तोड़ने का दावा कर रही है.

इसी बीच बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव को चुनौती दी है कि वह अपनी पार्टी को बचा सकें तो बचा लें वरना मकर संक्रांति के बाद उनकी पार्टी में टूट होना तय है. वहीं, राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भूपेंद्र यादव पर पलटवार करते हुए इसको महज गीदड़ भभकी बताया.

उन्होंने कहा कि भाजपा ज्यादा छटपट करेगी तो खरमास में ही राजद खेल कर देगी और भाजपा को तहस-नहस कर देगी. तिवारी ने कहा कि भूपेंद्र यादव का राजद को बर्बाद करने का सपना सपना ही रह जाएगा और इससे पहले ही भाजपा बर्बाद हो जाएगी.

अगर हिम्मत है तो भाजपा राजद के विधायकों को तोड़कर दिखाएं

उधर, राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि अगर हिम्मत है तो भाजपा राजद के विधायकों को तोड़कर दिखाएं. उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि भाजपा का नेतृत्व हमारी चिंता छोड़कर अपने गठबंधन की चिंता करे. एनडीए में बिखराव साफ तौर पर दिख रहा है और गठबंधन कब तक चलेगा यह भूपेंद्र यादव भी नहीं बता सकते.

बता दें कि इन दिनों बिहार में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच में जुबानी जंग चल रही है. यहां दोनों तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि मकर संक्रांति के बाद बिहार में बड़ा उलटफेर होगा. इससे पहले राजद नेता श्याम रजक ने दावा किया था कि जदयू के 17 विधायक राजद में आने को तैयार हैं. भूपेंद्र चाहें तो वह राजद का भाजपा में करा सकते हैं विलय: जदयू जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने कहा कि अगर भूपेंद्र यादव वाकई चाहें तो पूरी राजद का भाजपा में विलय हो जाएगा.

त्यागी ने भी भूपेंद्र यादव के बयान पर सहमति जताई

उधर, जदयू के प्रधान महासचिव के.सी. त्यागी ने भी भूपेंद्र यादव के बयान पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा है कि ऐसा वाकई में देखने को मिल रहा है कि राजद के नेता अब पार्टी में चल रहे परिवारवाद से खुश नहीं हैं. जदयू ने दिलेश्वर कामत को बनाया संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष जदयू ने आज सुपौल से सांसद दिलेश्वर कामत को संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है.

इसकी घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने की. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. इसके लिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में कैबिनेट के अंदर तस्वीर क्या होगी. यह बात पहले ही तय हो चुकी है.

उसी वक्त विभाग बंट गए थे और किसके पास कितने विभाग हैं. आरसीपी के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि मंत्रिमंडल का विस्तार अब 50-50 फॉर्मूले पर नहीं होगा. बता दें कि बिहार में जदयू कोटे से मुख्यमंत्री को छोड़कर पांच मंत्री बने हैं, जबकि भाजपा कोटे से 7 मंत्री बनाए गए हैं. वहीं वीआईपी और हम से 1-1 मंत्री हैं. इस तरह से जदयू कोटे में 20 तो भाजपा कोटे में 21 विभाग हैं. जबकि 'हम'के पास 2 और वीआईपी के खाते में एक विभाग है.

Web Title: bjp leader bhupendra yadav rjd Tejashwi Yadav break challenged statement bihar patna nda cm nitish kumar

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे