इस साल बीजेपी को मिला कांग्रेस से 15 गुना ज्यादा चंदा, रकम में हो सकती है और बढ़ोत्तरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 22, 2018 08:43 AM2018-11-22T08:43:21+5:302018-11-22T08:43:21+5:30

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी ने इस साल चंदे के रूप में 400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई थी। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने चंदे से महज 26 करोड़ रुपये जुटाए।

BJP gets 15 times more donation than Congress in 2017-18 | इस साल बीजेपी को मिला कांग्रेस से 15 गुना ज्यादा चंदा, रकम में हो सकती है और बढ़ोत्तरी

इस साल बीजेपी को मिला कांग्रेस से 15 गुना ज्यादा चंदा, रकम में हो सकती है और बढ़ोत्तरी

साल 2017-18 में भारतीय जनता पार्टी को मिली चंदे की राशि कांग्रेस से 15 गुना ज्यादा है। इसका खुलासा चुनाव आयोग को सौंपी गई बीजेपी की हालिया कॉन्ट्रीब्यूशन रिपोर्ट में हुआ है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी ने इस साल चंदे के रूप में 400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई थी। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने चंदे से महज 26 करोड़ रुपये जुटाए। दोनों राजनीतिक पार्टियों के आय का अंतर बड़ी तस्वीर बयां कर रहा है।

बढ़ सकती है रकम

गौरतलब है कि यह सिर्फ कॉन्ट्रीब्यूशन रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया गया आंकलन है। दोनों राजनीतिक दलों के सालाना ऑडिट अकाउंट में यह राशि और बढ़ सकती है। एक अनुमान के मुताबिक बीजेपी की इस साल चंदे से प्राप्त आय 1000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच जाएगी। दोनों पार्टियों ने अभी तक अपनी बैलेंस सीट दाखिल नहीं की है।

पार्टियों को कहां से हुई आय

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी को प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से 144 करोड़ से अधिक रकम मिली है। इसके अलावा बिड़ला जनरल इलेक्टोरल ट्रस्ट ने बीजेपी को 12 करोड़ रुपये से ज्यादा दिए हैं वहीं कांग्रेस को महज 1 करोड़ रुपये दिए। मुरुगप्पा ग्रुप के ट्रायंफ इलेक्टोरल ट्रस्ट से बीजेपी और कांग्रेस को 1-1 करोड़ रुपये दिए हैं। इसके अलावा बीजेपी के बड़े दानकर्ताओं में कैडिला हेल्थकेयर, माइक्रो लैब्स, सिप्ला, एलेंबिक फार्मास्युटिकल्स और महावीर मेडकेट हैं।

कांग्रेस की आय में गिरावट

2014 में बीजेपी सत्ता में आई थी उस वक्त उसकी योगदान राशि 673 करोड़ रुपये थे जो 2016-17 में 53 प्रतिशत बढ़कर 1,037 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान कांग्रेस की आय 598 करोड़ रुपये से 62 प्रतिशत घटकर 225.36 करोड़ रह गई। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने आय के मामले में अन्य दलों के काफी पीछे छोड़ दिया है।

Web Title: BJP gets 15 times more donation than Congress in 2017-18

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे