बिहार बीजेपी पर कोरोना का कहर, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल संक्रमित, पत्नी और मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

By विनीत कुमार | Published: July 15, 2020 12:22 PM2020-07-15T12:22:05+5:302020-07-15T13:39:25+5:30

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले मंगलवार को भी बीजेपी कार्यालय से जुड़े 24 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

BJP Bihar state president Sanjay Jaiswal, wife and mother test positive | बिहार बीजेपी पर कोरोना का कहर, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल संक्रमित, पत्नी और मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

संजय जायसवाल कोरोना संक्रमित

Highlightsबिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कोरोना संक्रमितपरिवार के कुछ लोग भी कोरोना पॉजिटिव, कल भी बीजेपी कार्यालय से जुड़े कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा उनकी पत्नी मंजू चौधरी और मां की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मिली जानकारी के अनुसार सभी होम क्वारंटाइन में हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार संजय जायसवाल को सर्दी खांसी और हल्का बुखार था।

इससे पहले मंगलवार को बीजेपी पटना कार्यालय के 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसमें संगठन महामंत्री नागेन्द्रजी, प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार, उपाध्यक्ष राजेश वर्मा और राधामोहन शर्मा शामिल थे। गौरतलब है कि पटना में बीजेपी ऑफिस को बंद कर दिया गया है। 

पटना शहर के बीर चंद पटेल मार्ग पर स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय परिसर को सेनिटाइज किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी कार्यालय से जुड़े कोरोना संक्रमित पाए गए ज्यादातर लोगों में लक्षण नहीं हैं।

पार्टी की बैठक में हिस्सा लेते रहे थे संजय जायसवाल

संजय जायसवाल इन दिनों पार्टी की वर्चुअल रैली को लेकर पटना में लगातार पार्टी की बैठकों में शामिल हो रहे थे। बीजेपी कार्यालय से जुड़े 110 लोगों के कोरोना टेस्ट हाल में कराये गए थे। इसमें 74 के नतीजे मंगलवार को सामने आए थे। 

इस पर तेजस्वी प्रसाद यादव ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका कार्यालय कोरोना हॉटस्पॉट बन गया और वे डिजिटल रैलियों का आयोजन करने और संक्रमण फैलाने में व्यस्त रहे । तेजस्वी ने चुटकी लेते हुए कहा, 'मुझे आश्चर्य है कि ये भाजपा नेता कौन से जमात के हैं।'

बिहार में कोरोना से अब तक 143 की मौत

बिहार में कोरोना के अब तक 18853 मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही 143 लोगों की मौत इस महामारी से हो चुकी है। कोरोना का संक्रमण पुलिस महकमे के अधिकारियों में भी फैलना शुरू हो चुका है। 

कोरोना के मंगलवार को जांच में पटना के दो सिटी एसपी कोरोना संक्रमित पाये गये। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दोनों संक्रमित अधिकारियों के संपर्क में रहे कर्मियों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी और उन्हें क्वारंटाइन में रहना होगा। 

इसके अलावा बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच से एक साथ 13 स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने की सूचना मिली है। इनमें पीएमसीएच के ईएनटी और आई विभाग के तीन डॉक्टर, दो पुरुष नर्स, माइक्रोबायोलॉजी विभाग का एक टेक्नीशियन, एक महिला सफाईकर्मी और पांच अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। आईजीआईएमएस में भी दो डॉक्टर समेत सात पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

(भाषा इनपुट भी)

English summary :
On Tuesday, 24 people of the BJP Patna office were found to be corona infected. Organizations included General Secretary Nagendra Ji, State General Secretary Devesh Kumar, Vice President Rajesh Verma and Radha Mohan Sharma. Significantly, the BJP office in Patna has been closed.


Web Title: BJP Bihar state president Sanjay Jaiswal, wife and mother test positive

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे