बीजेपी स्थापना दिवसः नरेंद्र मोदी ने कहा- खून-पसीने से पार्टी को सींचने वालों को विनम्र श्रद्धांजलि, कार्यकर्ता हों कोरोना के लिए एकजुट

By रामदीप मिश्रा | Published: April 6, 2020 09:14 AM2020-04-06T09:14:40+5:302020-04-06T09:14:40+5:30

भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 1980 में आज ही के दिन हुई थी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में स्थापित भारतीय जन संघ से इस नई पार्टी का जन्म हुआ।

BJP 40th Foundation day: Greetings to all fellow BJP Karyakartas on the Sthapana Diwas says narendra modi | बीजेपी स्थापना दिवसः नरेंद्र मोदी ने कहा- खून-पसीने से पार्टी को सींचने वालों को विनम्र श्रद्धांजलि, कार्यकर्ता हों कोरोना के लिए एकजुट

बीजेपी का स्थापना दिवस आज। (फाइल फोटो)

Highlightsनरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी का 40वां स्थापना दिवस ऐसे समय में आया है, जब देश COVID-19 से लड़ रहा है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भी बीजेपी को सेवा करने का मौका मिला, पार्टी ने सुशासन और गरीबों के सशक्तिकरण पर जोर दिया।

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का आज स्थापना दिवस है। इस बीच पार्टी के कद्दावर नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी का 40वां स्थापना दिवस ऐसे समय में आया है, जब देश COVID-19 से लड़ रहा है। मैं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिशानिर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरतमंदों की मदद करें। एकजुट होकर भारत को कोरोना से मुक्त करें।

नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जब भी बीजेपी को सेवा करने का मौका मिला, पार्टी ने सुशासन और गरीबों के सशक्तिकरण पर जोर दिया। पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप हमारे कार्यकर्ताओं ने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा की और समाज सेवा की नई मिसाल भी कायम की।'

उन्होंने कहा, 'बीजेपी के स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस अवसर पर उन सबको मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने अपने खून-पसीने से पार्टी को सींचा। उनकी वजह से ही बीजेपी को आज देशभर में करोड़ों भारतीयों की सेवा करने का अवसर मिला है।'


वहीं, बीजेपी ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस पर हम अपने सभी संस्थापक सदस्यों, नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हैं, जिनके परिश्रम से बीजेपी को न सिर्फ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का गौरव प्राप्त हुआ बल्कि यह भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और विकासोन्मुखी राजनीति का पर्याय बन चुकी है। 

इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'मां भारती को परम वैभव पर स्थापित करने के पुनीत विचार से जन्मी भारतीय जनता पार्टी को अपने परिश्रम से सींच कर विशाल वटवृक्ष के रूप में खड़ा करने वाले मनीषियों और करोड़ों समर्पित, निष्ठावान कार्यकर्ताओं को भाजपा के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर नमन एवं शुभकामनाएं।'


आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 1980 में आज ही के दिन हुई थी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में स्थापित भारतीय जन संघ से इस नई पार्टी का जन्म हुआ। 1977 में आपातकाल की घोषणा के बाद जनसंघ का कई अन्य दलों से विलय हुआ और जनता पार्टी का उदय हुआ। पार्टी ने 1977 के आम चुनाव में कांग्रेस से सत्ता छीन ली और 1980 में जनता पार्टी को भंग करके भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी गई। 

Web Title: BJP 40th Foundation day: Greetings to all fellow BJP Karyakartas on the Sthapana Diwas says narendra modi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे