बिहार: पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमत के खिलाफ RJD ने निकाला आक्रोश मार्च, तेजस्वी यादव ने कहा- मोदी है तो मुमकिन है

By अनुराग आनंद | Published: June 25, 2020 04:03 PM2020-06-25T16:03:59+5:302020-06-25T16:03:59+5:30

RJD ने पेट्रोल व डीजल की कीमत में हो रही वृद्धि के खिलाफ पटना के सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया।

Bihar: RJD launches outrage against petrol and diesel price hike, Tejashwi Yadav said- Modi is possible | बिहार: पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमत के खिलाफ RJD ने निकाला आक्रोश मार्च, तेजस्वी यादव ने कहा- मोदी है तो मुमकिन है

पटना में पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ राजद की रैली (फोटो साभार- ट्विटर)

Highlightsविरोध प्रदर्शन के दौरान तेजस्वी यादव व तेजप्रताप यादव ने चलाई साइकिल। पिछले 19 दिनों में डीजल की कीमत कुल 10.63 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है। इन्हीं 19 दिनों में पेट्रोल 8.66 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

नई दिल्ली:बिहार में विधान सभा चुनाव 2020 से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच पेट्रोल व डीजल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ राजद नेता तेजप्रताप यादव व तेजस्वी यादव सड़क पर उतर गए हैं।

तेजप्रताप यातव ने सांकेतिक तौर पर ट्रैक्टर में रस्सी लगाकर खींचते हुए यह दिखाने का प्रयास किया कि डीजल की कीमत से किसानों के लिए अब ट्रैक्टर चलाना मुश्किल हो गया है। इससे किसानों के जीवन पर बड़ा असर पड़ा है। 

वहीं, राजद के कई नेता बाइक को ठेले पर रखकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। इस प्रदर्शन के दौरान तेजस्वी यादव ने पेट्रोल व डीजल की आसमान छू रही कीमत को लेकर कहा कि मोदी है तो मुमकिन है।

इस दौरान तेजस्वी यादव ने ये कहा-

बता दें कि प्रदर्शन के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि डीजल के दाम पेट्रोल के दाम से ज्यादा हो गए हैं। यह अद्भुत है। मोदी हैं तो मुमकिन है। कोरोना के चलते पहले ही लोग परेशान थे। गरीबों की रोजी-रोटी छिन गई। लोग बेरोजगार हुए हैं। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी जनता कोरोना के कहर से उबर भी नहीं पाई थी कि सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर महंगाई का बोझ डाल दिया। महंगाई की यह मार सहना जनता के वश में नहीं है। सभी जानते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते हैं तो सभी चीजों के दाम बढ़ जाते हैं। 

Image

बिहार में पेट्रोल व डीजल की कीमत-

पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले 18 दिन से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में डीजल की कीमत 79.88 रुपए और पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपए प्रति लीटर हो गई। पटना में अभी डीजल पेट्रोल से सस्ता है।

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 82.85 रुपए और डीजल की कीमत 76.70 रुपए प्रति लीटर है।
 

Web Title: Bihar: RJD launches outrage against petrol and diesel price hike, Tejashwi Yadav said- Modi is possible

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे