Bihar News: पैरोल पर जेल से रिहा होंगे लालू यादव, झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा- कैबिनेट बैठक में रखेंगे प्रस्ताव

By एस पी सिन्हा | Published: April 11, 2020 05:08 PM2020-04-11T17:08:50+5:302020-04-11T17:10:26+5:30

सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस संबंध में बात की है.

Bihar News: Lalu Prasad Yadav to be released from jail on parole, State Agriculture Minister Badal Patralekh insists, will put proposals in cabinet meeting Send feedback | Bihar News: पैरोल पर जेल से रिहा होंगे लालू यादव, झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा- कैबिनेट बैठक में रखेंगे प्रस्ताव

Bihar News: पैरोल पर जेल से रिहा होंगे लालू यादव, झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा- कैबिनेट बैठक में रखेंगे प्रस्ताव

पटना: कोरोना वायरस के बढते कहर के बीच रांची के रिम्‍स में भर्ती चारा घोटाला के मामलों के सजायाफ्ता कैदी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव जल्‍द ही जेल से बाहर आ सकते हैं. सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस संबंध में बात की है. इसके बाद लालू को जेल से बाहर निकालने में झारखंड सरकार जुटी है.  लालू प्रसाद यादव को झारखंड सरकार पैरोल पर रिहा करने की तैयारी कर रही है.

वैसे तो लालू प्रसाद यादव को पैरोल पर रिहा किए जाने की चर्चा लंबे अरसे से चल रही है. लेकिन झारखंड सरकार के अधिकारियों ने इस मामले पर अब तक कोई ठोस पहल नहीं की. लेकिन अब हेमंत सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव को पैरोल पर छोड़ा जाएगा. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन की दलील दी जा रही है. 

झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्री बादल ने लालू प्रसाद यादव को जेल से निकालने की खुले तौर पर पैरवी की है. उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पैरोल पर जल्द से जल्द निकालने पर जोर देते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव की उम्र 70 वर्ष से अधिक है. उन्हें संक्रमण फैलने का पूरा खतरा है. ऐसे में उन्हें कैदी की तरह रखना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की भी इस बाबत स्पष्ट गाइडलाइन है. 

मंत्री ने खुलकर वकालत करते हुए कहा कि 12 को होने वाली झारखंड कैबिनेट की बैठक में मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुआई में इस बाबत गंभीरता से विचार किया जाएगा. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लालू यादव की सेहत के साथ समझौता नहीं किया जा सकता. मंत्री बादल कहा है कि होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में वह इस मामले को रखेंगे. उन्होंने कहा है कि इस मामले पर उनकी बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हो चुकी है. यहां बता दें कि बादल पत्रलेख कांग्रेस के नेता हैं और वह जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर हेमंत सरकार में कृषि मंत्री बने हैं. 
 

Web Title: Bihar News: Lalu Prasad Yadav to be released from jail on parole, State Agriculture Minister Badal Patralekh insists, will put proposals in cabinet meeting Send feedback

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे