Bihar Ki Taja Khabar: प्रशांत किशोर ने फिर से बोला मोदी-नीतीश सरकार पर हमला, बीजेपी ने दिया करारा जवाब

By एस पी सिन्हा | Published: May 8, 2020 04:20 PM2020-05-08T16:20:21+5:302020-05-08T16:20:21+5:30

प्रशांत किशोर कभी कोटा में फंसे छात्रों तो कभी राज्य में कोरेंटाइन सेंटर में लोगों की सुविधा नहीं देने के नाम पर राज्य सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं.

Bihar Ki Taja Khabar: Prashant Kishore again attacks Modi-Nitish government, BJP gives a befitting reply | Bihar Ki Taja Khabar: प्रशांत किशोर ने फिर से बोला मोदी-नीतीश सरकार पर हमला, बीजेपी ने दिया करारा जवाब

कोरोना संकट के बीच प्रशांत किशोर लगातार नीतीश और मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं (फाइल फोटो)

Highlightsआज प्रशांत किशोर के ट्वीट के बाद भाजपा की ओर से उनपर करारा पलटवार किया गया है. राज्य की नीतीश और केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं. 

पटना: कोरोना संकट काल में भी बिहार की राजनीति अपने चरम पर है. एक ओर जहां विपक्ष कोरोना और लॉकडाउन को लेकर लगातार राज्य और केन्द्र सरकार पर हमलावर है. वहीं सत्ता पक्ष की ओर से भी उनपर पलटवार का सिलसिला जारी है. वहीं, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जदयू से अलग होने के बाद राज्य की नीतीश और केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं. 

यहां बता दें कि प्रशांत किशोर कभी कोटा में फंसे छात्रों तो कभी राज्य में कोरेंटाइन सेंटर में लोगों की सुविधा नहीं देने के नाम पर राज्य सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं. इसबीच आज एकबार फिर उन्होंने प्रदेश की नीतीश सरकार के साथ-साथ केन्द्र सरकार पर तीखा प्रहार किया है. 

प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट में लिखा है "अनाम प्रवासी मज़दूरों को मात्र उनके जीने और मरने के आंकडों तक सीमित कर दिया गया है. इसमें कोई संदेह नहीं कि कुछ अपवादों को छोड़ दें तो केंद्र और राज्य दोंनो ही सरकारों ने, उन्हें उनके भाग्य और लालची समाज की दया पर छोड़ दिया है."

उधर, आज प्रशांत किशोर के ट्वीट के बाद भाजपा की ओर से उनपर करारा पलटवार किया गया है. बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने प्रशांत किशोर पर पलटवार करते हुए कहा है कि जिस समाज को प्रशांत किशोर लालची समाज कह रहे हैं, उसी समाज का वे अति लालची व्यक्ति हैं, जो बिहार के जनता को ठगते रहे हैं. उन्होंने कहा है कि बिहार मे अवसर का लाभ उठाने के लिए उन्होंने समय-समय पर सारे राजनीतिक दलों को और बिहार की जनता को ठगने का काम किया है. अरविंद सिंह ने कहा है कि प्रशांत किशोर कह रहे है कि मजदूरों को लालची समाज ठग रहा हैं, प्रशांत किशोर बताए की इस समाज का वे हिस्सा नहीं है.....?

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मिलकर मजदूरों के लिए देश के नागरिकों के लिए और हमारे कोरोना योद्धाओं के लिए इतना बढिया काम का मिसाल दुनिया में पेश किया है, जिसकी आज पूरी दुनिया तारीफ कर रही है. लेकिन प्रशांत किशोर को यह नजर ही नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा है कि इससे बडी राजनीतिक अवसरवादिता क्या हो सकती है? प्रशांत किशोर जी राजनीतिक अवसरवादिता छोड़िए धरातल पर काम कीजिए.
 

Web Title: Bihar Ki Taja Khabar: Prashant Kishore again attacks Modi-Nitish government, BJP gives a befitting reply

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे