बिहार में नीतीश कुमार के विधायक के बिगड़े बोल, कहा- 'हमेशा रिवॉल्वर रहता है हमारे पास, ठोक देंगे'

By विनीत कुमार | Published: March 9, 2021 11:36 AM2021-03-09T11:36:48+5:302021-03-09T14:46:00+5:30

बिहार में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का एक बयान सुर्खियों में आ गया है। इसमें वे गोली मारने की धमकी दे रहे हैं।

Bihar jdu mla Gopal Mandal controversy with villagers says i have gun will shoot if needed | बिहार में नीतीश कुमार के विधायक के बिगड़े बोल, कहा- 'हमेशा रिवॉल्वर रहता है हमारे पास, ठोक देंगे'

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के बिगड़े बोल, गोली मारने की धमकी (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsभागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक गोपाल मंडल का विवादित बयानजमीन से जुड़े एक मामले में ग्रामीणों के विरोध की घटना पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए आया विवादित बयानजेडीयू विधायक का आरोप है कि कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है, जिसे उन्होंने पिछले साल खरीदा था

बिहार में एक ओर जहां अपराध के मामले एक बार फिर आए दिन नजर आने लगे हैं और विपक्ष हमलावर है, वहीं जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का बयान सुर्खियों में आ गया है। भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक गोपाल मंडल ने जमीन से जुड़े एक मामले में कहा उनके पास हमेशा रिवॉल्वर रहता है और जरूरत पड़ी तो ठोक सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार गोपाल मंडल बांका में 20 एकड़ के एक जमीन को देखने गए थे। जेडीयू विधायक का दावा है कि जमीन उनका है जिसे उन्होंने पिछले साल खरीदा था। विधायक के अनुसार वे इसी जमीन को देखने गए थे। उनका कहना है कि इस जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है और जब वे उसे देखने पहुंचे तो वहां ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। 

इस दौरान ग्रामीणों द्वारा गोपाल मंडल को बंधक बनाए जाने की भी खबरें आईं। हालांकि, जेडीयू विधायक ने इससे इनकार किया और कहा कि विवाद के बाद वे वापस लौट गए और विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद पूरे दस्तावेज के साथ वापस जाएंगे।

मीडिया से बात करते हुए बिगड़े गोपाल मंडल के बोल

इस पूरी घटना पर मीडिया ने जब गोपाल मंडल से बात की तो उन्होंने कई ऐसी बातें कही जिस पर विवाद हो रहा है। दरअसल, पत्रकारों ने जब गोपाल मंडल से पूछा कि अगर आपके बॉडीगॉर्ड नहीं रहते तो ऐसी परिस्थिति में क्या करते तो उन्होंने कहा, 'मेरे पास बॉडीगार्ड भले नहीं होते, लेकिन मेरे पास रिवॉल्वर हमेशा रहता है, जरूरत पड़ती तो ठोक देते। हो सकता कोई नहीं होता को आक्रोश में हम ही मार देते। रही बात बंधक बनाने की तो गोपाल मंडल को कोई बंधक नहीं बना सकता है।'

गोपल मंडल ने आगे कहा, 'अब हम पेपर लेकर जाएंगे। जमीन मेरी हुई तो बुलडोजर चला कर सब तोड़ दूंगा और मेरी जमीन नहीं निकली तो हाथ जोड़कर वापस आ जाऊंगा।' गोपाल मंडल ने कहा कि अब बातें कानून के अनुसार होंगी। 

ये पूछे जाने पर क्या उन्होंने पूरे मामले पर कोई लिखित शिकायत दी है, गोपाल मंडल ने कहा, 'लिखित शिकायत क्या दें। हम नेता आदमी है। हमारा लोग है, उस पर लिखित क्या देंगे। हम यही कहें कि अपहरण किया, मानहानि का कार्रवाई किया जाए। ये सब कमजोर आदमी करता है। ताकतवर आदमी नहीं करता है।' 

Web Title: Bihar jdu mla Gopal Mandal controversy with villagers says i have gun will shoot if needed

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे