संपत्ति के मामले में अपने सहयोगी के सामने नहीं टिकते सीएम नीतीश, सबसे अमीर मुकेश सहनी और गरीब रामप्रीत पासवान, देखिए लिस्ट

By एस पी सिन्हा | Published: January 1, 2021 04:18 PM2021-01-01T16:18:23+5:302021-01-01T16:24:09+5:30

नए साल 2021 में बिहार के सभी मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संपत्ति का ब्योरा दिया है. प्रत्येक साल की पहली तारीख को अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करना अनिवार्य कर दिया था.

bihar increases property of nitish kumar ministers in 5 years richest Mukesh Sahni and poor Rampreet Paswan see list | संपत्ति के मामले में अपने सहयोगी के सामने नहीं टिकते सीएम नीतीश, सबसे अमीर मुकेश सहनी और गरीब रामप्रीत पासवान, देखिए लिस्ट

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार मांझी के नये शौक का भी खुलासा हुआ है.  (file photo)

Highlightsपशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी के पास 12.34 करोड़ की संपत्ति है.पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान सबसे गरीब हैं. उनके पास सिर्फ 95 लाख रुपए की संपत्ति है.मुख्यमंत्री के पास जहां 98 हजार के आभूषण हैं, वहीं निशांत 20 लाख से अधिक कीमत के आभूषणों के मालिक हैं. 

पटनाः नए साल 2021 के आगमन के मौके पर बिहार सरकार के मंत्रियों ने अपने संपत्ति का ब्योरा दिया है. ब्योरे के मुताबिक नीतीश सरकार में सबसे अमीर मंत्री मुकेश सहनी हैं.

मुकेश सहनी पहली बार सरकार में मंत्री बने हैं. पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी के पास 12.34 करोड़ की संपत्ति है. जबकि पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान सबसे गरीब हैं. उनके पास सिर्फ 95 लाख रुपए की संपत्ति है. वहीं नीतीश कैबिनेट में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार मांझी के नये शौक का भी खुलासा हुआ है. 

लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन हथियार रखने के शौकीन हैं. उनके पास राइफल के अलावा एक रिवाल्वर भी है. मंत्री के पास एक स्कॉर्पियो और एक इनोवा है. लेकिन पत्नी दीपा जेवर की शौकीन हैं. उनके पास बीस लाख रुपये का सोना है तो मंत्री के पास आठ लाख का सोना है.

संतोष कुमार सुमन की बैंक और शेयर के अलावा लगभग 54 लाख रुपये की चल संपत्ति

संतोष कुमार सुमन की बैंक और शेयर के अलावा लगभग 54 लाख रुपये की चल संपत्ति है. इसके अलावा उनके पास पांच एकड़ कृषि योग्य भूमि भी है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 45 लाख रुपये है. उनके पास तीन हजार वर्गफीट का कॉमर्शियल भवन भी है. आवसीय भवन के रूप में उनके पास गांव महकार के अलावा गोदावरी और खिजरसराय में मकान है.

पटना में एमआईजी फ्लैट है. संतोष मांझी फिलहाल बिहार विधानसभा परिषद के सदस्य हैं. हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के प्रधान महासचिव और पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सुमन मांझी ने 2003 में मगध विश्वविद्यालय से अपनी पीएचडी कंप्लीट किया था. सुमन मांझी ने राजनीति शास्त्र विषय से अपना एम ए किया है.

उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की संपत्ति दूसरी उप मुख्यमंत्री रेणु देवी से कम है

वहीं, मुख्यमंत्री सचिवालय की वेबसाइट के मुताबिक उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की संपत्ति दूसरी उप मुख्यमंत्री रेणु देवी से कम है. तारकिशोर की संपत्ति करीब 1.9 करोड़ है, जबकि रेणु देवी की कुल संपत्ति 3 करोड के करीब है. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी के पास मुंबई में अपना तीन मकान है. उनकी कुल कीमत करीब सात करोड 47 लाख रुपये है.

इसके सहित उनके पास करीब 10 करोड 85 लाख 95 हजार 812 रुपये की कुल संपत्ति है. इसमें से चल संपत्ति करीब एक करोड 25 लाख 95 हजार 812 रुपये है. वहीं करीब नौ करोड 60 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. इसके अलावा संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास व ग्रामीण कार्य एवं सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी की कुल चल और अचल संपत्ति एक करोड़ 94 लाख की है.

इसमें उनकी पत्नी के नाम संपत्ति भी शामिल हैं. विजय चौधरी की आमदनी का स्रोत सरकार की ओर से मिलने वाले वेतन और बैंकों में जमा धन राशि का ब्याज मात्र है. उनके पास नकद पांच हजार जबकि पत्नी के पास एक लाख रुपये नकद है. पत्नी के पास 210 ग्राम सोने का जेवर भी है.

वहीं, कृषि, सहकारिता और गन्ना उद्योग मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह न तो हथियार रखते हैं, नहीं शहर में मकान है. बैंक में कैश उनसे अधिक पत्नी के पास है. हालांकि दोनों की कुल चल- अचल संपत्ति करीब डेढ़ करोड़ है. मंत्री के पास 60 हजार रुपये नगदी है. पत्नी आशा देवी पर 25 हजार नगदी है. तीन बैंक खातों में 2606447.12 रुपया है. इसके अलावा 829559 की फिक्स डिपोजिट और 999950 का शेयर बांड है. स्कॉर्पियो के मालिक हैं.

Web Title: bihar increases property of nitish kumar ministers in 5 years richest Mukesh Sahni and poor Rampreet Paswan see list

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे