Bihar Elections 2020: तेजस्वी यादव ने बोला नीतीश कुमार पर हमला, कहा- वह मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं

By रामदीप मिश्रा | Published: October 21, 2020 10:54 AM2020-10-21T10:54:44+5:302020-10-21T10:54:44+5:30

तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री पर राज्य में बेरोजगारी, पलायन, गरीबी से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा था कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं और बिहार को संभाल नहीं पा रहे हैं।

Bihar Elections 2020: Tejashwi Yadav slams on Nitish Kumar, says He is mentally and physically exhausted | Bihar Elections 2020: तेजस्वी यादव ने बोला नीतीश कुमार पर हमला, कहा- वह मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं

फाइल फोटो

Highlightsआरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर फिर से हमला बोला है। उन्होंने नीतीश को मानसिक और शारीरिक रूप से थकना बताया है। 

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर हैं। सत्तापक्ष व विपक्ष एक दूसरे के ऊपर तीखे तीर छोड़ रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर फिर से हमला बोला है। तेजस्वी सीएम नीतीश को लगातार बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर घेर रहे हैं। साथ ही साथ वह युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा कर रहे हैं। उन्होंने नीतीश को मानसिक और शारीरिक रूप से थकना बताया है। 

तेजस्वी यादव ने कहा, 'नी​तीश कुमार जी मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं। नीतीश कुमार 15 साल शासन करने के बाद कह रहे हैं कि नौकरी देने का पैसा कहां से आएगा? उनको बताना चाहिए कि जो 60 घोटाले इन लोगों ने किए हैं वो लगभग 30,000 करोड़ बिहार के बजट का पैसा है, वो कहां गया।'

इससे पहले भी उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री पर राज्य में बेरोजगारी, पलायन, गरीबी से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा था कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं और बिहार को संभाल नहीं पा रहे हैं। भागलपुर के कहलगांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने आरोप लगाया था कि राज्य में भुखमरी, बेरोजगारी और पलायन में बेतहाशा इजाफा हुआ है और कोरोना काल में नीतीश ने राज्य के लोगों के साथ मजाक किया। 

उन्होंने कहा था, 'नीतीश जी न तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिला पाये और ना ही विशेष पैकेज ले सके और वे जनता को गुमराह करने का काम करते हैं। 500 करोड़ रूपये के आवंटन के बाद भी प्रस्तावित विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिये वर्षों बाद भी जमीन का अधिग्रहण नहीं हो पाया। मैं ठेठ बिहारी हूं तथा मेरा डीएनए पूरी तरह शुद्ध है। मैं जो वादा करता हूं उसे पूरा कर दिखाउंगा।' 

उन्होंने दावा किया है कि महागठबंधन की सरकार बनने पर वह राज्य के दस लाख बेरोजगार नौजवानों को सबसे पहले नौकरी और रोजगार के अवसर दिलायेंगे। नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिये समान वेतन दिया जाएगा तथा वृद्धा पेंशन को बढ़ाया जाएगा। उनकी सरकार बनने पर सनोखर को प्रखंड का दर्जा दिया जाएगा तथा क्षेत्र की जर्जर सड़कों का सूरत बदल दिया जाएगा। राज्य में पर्यटन और उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा। 

आपको बता दें, राज्य में चुनाव 28 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं और तीन चरणों में होंगे। वहीं, नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। पहले चरण में 71 सीटों के लिए चुनाव होंगे और इसके लिए नामांकन प्रक्रिया एक से आठ अक्टूबर के बीच चली। प्रदेश विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं।

Web Title: Bihar Elections 2020: Tejashwi Yadav slams on Nitish Kumar, says He is mentally and physically exhausted

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे