Bihar Elections 2020: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के बयान पर सियासी बवाल, राजद का निशाना, माफी मांगने का कहा, जानिए क्या कहा था

By एस पी सिन्हा | Published: October 14, 2020 09:02 PM2020-10-14T21:02:54+5:302020-10-14T21:47:54+5:30

बिहार विधानसभा चुनावः राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के इस बयान से साफ है कि एनडीए ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है.

Bihar assembly elections 2020 bjp rjd Union Minister Nityanand Rai nda jdu jk pakistan | Bihar Elections 2020: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के बयान पर सियासी बवाल, राजद का निशाना, माफी मांगने का कहा, जानिए क्या कहा था

नित्यानंद राय ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीमा हमारे जिम्मे सौंपी है, गृहमंत्री ने सीमा हमारे जिम्मे सौंपी है. (file photo)

Highlightsबिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद कश्मीर के आतंकियों के बिहार में शरण लेने की बात कही गई थी. केंद्र से कश्मीर संभल नहीं रहा और अब वे बिहार की जनता को आतंकी बता रहे हैं. अगर बिहार में राजद की सरकार बनेगी, तो कश्मीर के आतंकवादी बिहार में पनाह लेंगे.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी जनसभा में बिहार में कश्मीर आतंकी के पनाह वाले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के बयान पर सियासी बवाल मच गया है.

नित्यानंद राय के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद कश्मीर के आतंकियों के बिहार में शरण लेने की बात कही गई थी. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के इस बयान से साफ है कि एनडीए ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है.

आरोप लगाया कि नित्यानंद राय गृह युद्ध कराना चाह रहे हैं. केंद्र से कश्मीर संभल नहीं रहा और अब वे बिहार की जनता को आतंकी बता रहे हैं. भाजपा को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. यहां बता दें कि महनार में जदयू प्रत्याशी के नामांकन के बाद हुई सभा में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद पर गंभीर आरोप लगाया था, उन्होंने कहा था कि सत्ता के लिए वो (राजद) किसी से भी समझौता कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में राजद की सरकार बनेगी, तो कश्मीर के आतंकवादी बिहार में पनाह लेंगे.

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने सभा के संबोधन के क्रम में कहा कि अगर बिहार में अगर राजद की सरकार बनेगी, तो कश्मीर से जिस आतंकवादी का सफाया किया जा रहा है, वे वहां से आकर बिहार की धरती पर पनाह लेने लगेंगे. लेकिन ऐसा हम होने नहीं देंगे.

नित्यानंद राय ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीमा हमारे जिम्मे सौंपी है, गृहमंत्री ने सीमा हमारे जिम्मे सौंपी है. हम आने नहीं देंगे, यही सही है. लेकिन उसका मंसूबा यही होगा कि वह सत्ता के लिए कुछ भी समझौता कर लेंगे. हम तलवार से भी लड़ते हैं तो हाथ से भी लड़ते हैं. हमारी सेना सीमा की सुरक्षा हथियार से करती है, तो हाथ से भी सीमा की सुरक्षा करती है. हथियार चलाने की पाबंदी लगी थी तो हाथ को हथियार बनाकर चीन के छक्के छुड़ा दिया था हमारी सेना ने.

Web Title: Bihar assembly elections 2020 bjp rjd Union Minister Nityanand Rai nda jdu jk pakistan

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे