बिहार विधानसभा चुनावः सीएम नीतीश पर हमलावर राबड़ी देवी, कहा- रेप मामले में नंबर एक, कारनामे को लोग याद रखेंगे

By एस पी सिन्हा | Published: September 1, 2020 07:49 PM2020-09-01T19:49:02+5:302020-09-01T19:49:02+5:30

बिहार को नीतीश कुमार ने रेप के मामले में नंबर वन राज्य बना दिया है. इनके कारनामे को लोग याद रखेंगे. दरअसल, बिहार में रोज कई घटनाएं रेप और गैंगरेप के सामने आ रही हैं. इसके अलावा कही पर दहेज को लेकर महिलाओं की हत्या को रही है तो कही पर कारोबारी की हत्या रोज बिहार में हो रही है.

Bihar Assembly Election Rabri Devi attack CM Nitish People will remember number one rape case | बिहार विधानसभा चुनावः सीएम नीतीश पर हमलावर राबड़ी देवी, कहा- रेप मामले में नंबर एक, कारनामे को लोग याद रखेंगे

बिहार को बलात्कार में नंबर-1 प्रदेश बनाने वाले मुखिया कह रहे हैं कि यह मेरा ऐतिहासिक कारनामा याद कीजिएगा.

Highlightsबढ़ते अपराध और महिलाओं के साथ हो बलात्कार की घटनाओं को लेकर राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है.इस तरह की घटनाओं को लेकर राबड़ी देवी ने सुशासन की सरकार पर सवाल उठाया है.बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर लालू यादव और तेजस्वी यादव भी सरकार पर सवाल उठाते रहते हैं.

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी पूरी तरह से हमलावर मूड में आ गई हैं. राज्य में बढ़ते अपराध और महिलाओं के साथ हो बलात्कार की घटनाओं को लेकर राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि बिहार को नीतीश कुमार ने रेप के मामले में नंबर वन राज्य बना दिया है. इनके कारनामे को लोग याद रखेंगे. दरअसल, बिहार में रोज कई घटनाएं रेप और गैंगरेप के सामने आ रही हैं. इसके अलावा कही पर दहेज को लेकर महिलाओं की हत्या को रही है तो कही पर कारोबारी की हत्या रोज बिहार में हो रही है.

इस तरह की घटनाओं को लेकर राबड़ी देवी ने सुशासन की सरकार पर सवाल उठाया है. बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर लालू यादव और तेजस्वी यादव भी सरकार पर सवाल उठाते रहते हैं. राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा कि ”मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 अनाथ बच्चियों के साथ सत्ता संरक्षण में जनबलात्कार जैसा जघन्य कांड करवाने वाले और बिहार को बलात्कार में नंबर-1 प्रदेश बनाने वाले मुखिया कह रहे हैं कि यह मेरा ऐतिहासिक कारनामा याद कीजिएगा”.

इसबीच आज ही जदयू ने अपना चुनावी नारा बदला है. नए नारेवाले पोस्टरों से पार्टी दफ्तर को सजाया है. विकास और सुशासन को बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने का संकेत दिया है. नीतीश कुमार के इसी विकास और सुशासन के दावे को लेकर राबड़ी देवी ने हमला बोला है.

Web Title: Bihar Assembly Election Rabri Devi attack CM Nitish People will remember number one rape case

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे