Bihar Assembly election: चिराग के साथ रामविलास पासवान, NDA में रहेंगे या जाएंगे 15 सितंबर को फैसला, अटकलों का दौर जारी

By एस पी सिन्हा | Published: September 11, 2020 04:46 PM2020-09-11T16:46:10+5:302020-09-11T16:46:10+5:30

रामविलास पासवान ने कहा है कि वह लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के हर फैसले के साथ मजबूती से खडे़ हैं. पिछले दिनों मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली के एक बडे़ अस्पताल में भर्ती हुए रामविलास पासवान ने आज सुबह बेहद भावनात्मक ट्वीट में लिखा है कि मुझे इस बात की खुशी है कि मेरा बेटा चिराग मेरे साथ है और मेरी सेवा कर रहा है.

Bihar Assembly election ljp Ram Vilas Paswan Chirag stay NDA decide on September 15 | Bihar Assembly election: चिराग के साथ रामविलास पासवान, NDA में रहेंगे या जाएंगे 15 सितंबर को फैसला, अटकलों का दौर जारी

रामविलास पासवान ने लिखा है कि देश जब कोरोना का हाल से गुजर रहा था.

Highlightsनीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चाबंदी में लगे चिराग पासवान को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का समर्थन मिल गया है.रामविलास पासवान ने लिखा है कि मेरा ख्याल रखने के साथ-साथ पार्टी के प्रति चिराग अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं.मुझे विश्वास है कि अपनी युवा सोच से चिराग पार्टी और बिहार को नई ऊंचाइयों तक के ले जाएंगे.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में राजग के बीच लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान की वजह से घमासान मचा हुआ है. नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चाबंदी में लगे चिराग पासवान को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का समर्थन मिल गया है.

राजग में जारी गतिरोध के बीच रामविलास पासवान ने कहा है कि वह लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के हर फैसले के साथ मजबूती से खडे़ हैं. पिछले दिनों मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली के एक बडे़ अस्पताल में भर्ती हुए रामविलास पासवान ने आज सुबह बेहद भावनात्मक ट्वीट में लिखा है कि मुझे इस बात की खुशी है कि मेरा बेटा चिराग मेरे साथ है और मेरी सेवा कर रहा है.

पार्टी से लेकर परिवार तक के हर फैसले में मैं अपने चिराग के साथ खड़ा हूं. रामविलास पासवान ने लिखा है कि मेरा ख्याल रखने के साथ-साथ पार्टी के प्रति चिराग अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं. मुझे विश्वास है कि अपनी युवा सोच से चिराग पार्टी और बिहार को नई ऊंचाइयों तक के ले जाएंगे.

एक अन्य ट्वीट में रामविलास पासवान ने लिखा है कि देश जब कोरोना का हाल से गुजर रहा था. उस वक्त उनकी तबीयत खराब थी, लेकिन देश के हर कोने में खाद्य सामग्री समय पर पहुंचे, इसके लिए वह अस्पताल नहीं गये.

आखिरकार जब हालात में सुधार नहीं हुआ तो बेटे चिराग के कहने पर रामविलास पासवान अस्पताल में भर्ती हुए. मुझे ख़ुशी है कि इस समय मेरा बेटा चिराग मेरे साथ है और मेरी हर सम्भव सेवा कर रहा है. रामविलास पासवान ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर अपनों के बीच वापस आ जाएंगे.

इसबीच, रामविलास पासवान के इस ट्वीट के बाद सियासी गलियारे में अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है. लोकसभा चुनाव के समय ही रामविलास पासवान ने पार्टी की कमान चिराग पासवान को सौंप दी थी और तभी से चिराग ही पार्टी की नीतियां तय करते हैं.

चिराग पासवान ने लगातार जदयू के खिलाफ मोर्चा खोल रखे हैं. नीतीश कुमार की नीतियों के उलट चिराग ने अपनी पार्टी की तरफ से चुनावी एजेंडा सामने रखा है. ऐसे वक्त में रामविलास पासवान का चिराग के लिए यह समर्थन सियासी मायने रखता है. सूत्रों के अनुसार 15 सितमबर को पार्टी की संसदीय दल की बैठक में चिराग पासवान अपना फाइनल फैसला सूना देंगे. उस दिन ये तय हो जाएगा कि वो एनडीए के साथ बने रहेंगे या अकेले चुनाव मैदान में उतरेंगे.

Web Title: Bihar Assembly election ljp Ram Vilas Paswan Chirag stay NDA decide on September 15

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे