Bihar Assembly election: जीतन राम मांझी ने किया LJP पर हमला, पोस्टर जारी, तेजस्वी और चिराग के खिलाफ खोला मोर्चा

By एस पी सिन्हा | Published: September 8, 2020 06:32 PM2020-09-08T18:32:15+5:302020-09-08T18:32:15+5:30

मांझी लगातार अब तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर हमला बोल रहे हैं. मांझी की पार्टी हम ने आज तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पटना की सड़कों पर पोस्टरबाजी की है.

Bihar assembly election Jitan Ram Manjhi attacked LJP poster released front opened against Tejashwi and Chirag | Bihar Assembly election: जीतन राम मांझी ने किया LJP पर हमला, पोस्टर जारी, तेजस्वी और चिराग के खिलाफ खोला मोर्चा

मांझी की पार्टी ने जो पोस्टरबाजी की थी, उससे लोजपा को पोर्टी के पोस्टर में जगह नहीं दी गई थी.

Highlightsतेजस्वी यादव के ऊपर निशाना साधते हुए लिखा गया है कि सरकारी नौकरी है दलितों का अधिकार मत विरोध करो जंगल राज के युवराज.एनडीए के सभी दलों के नेता पोस्टर पर चिपकाए गए, मगर लोजपा के किसी भी नेता का चेहरा इस पोस्टर पर दिखाई नहीं देता है. इस पोस्टर के जरिेय मांझी की पार्टी ने चिराग पासावान को आउट कर दिया है.

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर अब पूरी तरह सियासी दरबार सज गया है. इस साल के शुरुआत से ही बिहार में जो पोस्टर वार शुरू हुआ था उसने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है.

महागठबंधन से मोह भंग होने के बाद एनडीए में शामिल हुए मांझी अपनी भूमिका बखूबी निभाने लगे हैं. वह लगातार चिराग पासवान के खिलाफ बयानों के तीर चला रहे हैं. लेकिन अब जदयू ने भी लोजपा की हैसियत बतानी शुरू कर दी है. दरअसल, मांझी को इस बात का पहले से पता था कि एनडीए में शामिल होने के बाद उनकी भूमिका क्या होगी.

इसलिए मांझी नीतीश कुमार की ढाल बनकर खडे़ हो गए हैं. मांझी लगातार अब तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर हमला बोल रहे हैं. मांझी की पार्टी हम ने आज तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पटना की सड़कों पर पोस्टरबाजी की है. जिसमें तेजस्वी यादव के ऊपर निशाना साधते हुए लिखा गया है कि सरकारी नौकरी है दलितों का अधिकार मत विरोध करो जंगल राज के युवराज.

खास बात यह है कि इसमें एनडीए के सभी दलों के नेता पोस्टर पर चिपकाए गए, मगर लोजपा के किसी भी नेता का चेहरा इस पोस्टर पर दिखाई नहीं देता है. इस पोस्टर के जरिेय मांझी की पार्टी ने चिराग पासावान को आउट कर दिया है.

पहले भी मांझी की पार्टी ने जो पोस्टरबाजी की थी, उससे लोजपा को पोर्टी के पोस्टर में जगह नहीं दी गई थी. मांझी लगातार चिराग और पासवान पर अटैक कर रहे हैं. ऐसे में अब यह देखना है कि मांझी को लेकर कौन पहले मोर्चा खोलता है?

Web Title: Bihar assembly election Jitan Ram Manjhi attacked LJP poster released front opened against Tejashwi and Chirag

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे