बिहार विधानसभा चुनावः राजनीति जंग तेज, राबड़ी देवी का हमला, याद करो इस निर्दयी सुशासनी सरकार का गर्भाशय घोटाला

By एस पी सिन्हा | Published: July 30, 2020 04:41 PM2020-07-30T16:41:49+5:302020-07-30T16:41:49+5:30

राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘याद करो इस निर्दयी सुशासनी सरकार का गर्भाशय घोटाला. इन दरिंदों ने मांओं की कोख भी नहीं छोड़ी. क्या ऐसे अमानवीय लोगों को सत्ता में रहने का अधिकार है?” उन्होंने बकायदा पोस्टर भी शेयर किया है और राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

Bihar Assembly election 2020 patna cm nitish kumar tweet war RJD JDU Rabri Devi's attack | बिहार विधानसभा चुनावः राजनीति जंग तेज, राबड़ी देवी का हमला, याद करो इस निर्दयी सुशासनी सरकार का गर्भाशय घोटाला

अब इस मुद्दे को एकबार फिर से राबड़ी देवी ने हवा देने का प्रयास किया है. (file photo)

Highlights पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने के लिए कोरोना और बाढ़ से हटकर अलग मामला उठाया है. उल्लेखनीय है कि 2012 में अवैध रूप से महिलाओं का गर्भाशय निकाले जाने मामला उजागर हुआ था.नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत अनियमितता किये जाने की बात उजागर हुई थी.

पटनाः कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जैसे- जैसे जोर पकड़ रही हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारे में भी हलचल तेज होती जा रही है.

विधानसभा चुनाव में हर पार्टी अपना एजेंडा सेट करने में लगी है. चुनावी समर में उतरने से पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी भी अब धीरे-धीरे तेज होने लगी है. विपक्ष कभी कोरोना तो कभी बाढ़ को लेकर नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर है. आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने के लिए कोरोना और बाढ़ से हटकर अलग मामला उठाया है. 

राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘याद करो इस निर्दयी सुशासनी सरकार का गर्भाशय घोटाला. इन दरिंदों ने मांओं की कोख भी नहीं छोड़ी. क्या ऐसे अमानवीय लोगों को सत्ता में रहने का अधिकार है?” उन्होंने बकायदा पोस्टर भी शेयर किया है और राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

उल्लेखनीय है कि 2012 में अवैध रूप से महिलाओं का गर्भाशय निकाले जाने मामला उजागर हुआ था. नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत अनियमितता किये जाने की बात उजागर हुई थी. इस पर मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए पीड़ित महिलाओं को मुआवजा दिलाने की पहल की थी. बाद में राज्य सरकार ने पीड़ित महिलाओं को मात्र 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की थी. अब इस मुद्दे को एकबार फिर से राबड़ी देवी ने हवा देने का प्रयास किया है.

Web Title: Bihar Assembly election 2020 patna cm nitish kumar tweet war RJD JDU Rabri Devi's attack

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे