बिहार: भाजपा के आत्मनिर्भर बिहार कैंपेन पर नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने कसा तंज, कहा- पहले भाजपा खुद को बिहार में बनाये आत्मनिर्भर

By एस पी सिन्हा | Published: September 12, 2020 08:10 PM2020-09-12T20:10:04+5:302020-09-12T20:10:04+5:30

तेजस्वी यादव ने कहा कि दूसरी बात- बिहार में 15 वर्ष शासन करने के बाद इन लोगों को दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ है कि बिहार को आत्मनिर्भर बनाना है.

Bihar: Anti-BJP leader Tejashwi Yadav lashed out at BJP's self-reliant Bihar campaign, saying- First BJP should make itself self-reliant in Bihar | बिहार: भाजपा के आत्मनिर्भर बिहार कैंपेन पर नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने कसा तंज, कहा- पहले भाजपा खुद को बिहार में बनाये आत्मनिर्भर

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsयहां बता दें कि पिछले काफी समय से भाजपा का जदयू के साथ गठबंधन है. पहले पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा देकर आत्मनिर्भर बना दिजीए.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में भाजपा आत्मनिर्भर बिहार कैंपेन की शुरूआत कर दी है. लेकिन इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया और कहा कि पहले तो अपने पार्टी को आत्मनिर्भर बनाएं. उसके बाद ही बिहार के बारे में सोचे.

तेजस्वी यादव ने इसको लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में भाजपा 24 साल से उधार के चेहरे पर निर्भर है. पहले खुद आत्मनिर्भर हो जाए, उसके बाद बिहार के लिए इस दिशा में काम करे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा ने आत्मनिर्भर बिहार के बारे में बात की है. वह कितना हास्यास्पद कैम्पेन है? मैं उनको सलाह देना चाहूंगा कि बिहार में भाजपा तो पहले आत्मनिर्भर हो जाए. 24 साल से उधार के चेहरे पर निर्भर है.

वह चेहरा जिसने 2013 में भाजपा के साथ विश्वासघात कर जनादेश का अपमान किया. यहां बता दें कि पिछले काफी समय से भाजपा का जदयू के साथ गठबंधन है. बिहार में एनडीए गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ता है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि दूसरी बात- बिहार में 15 वर्ष शासन करने के बाद इन लोगों को दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ है कि बिहार को आत्मनिर्भर बनाना है. ऊपर से नीचे दिल्ली से पटना तक इनकी सरकार है फिर भी क्यों नहीं आत्मनिर्भर बन पाया? पहले पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा देकर आत्मनिर्भर बना दिजीए.

जैसे विगत 2014 चुनाव में इन्होंने वादा किया था कि हमारी सरकार आने पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे और 2015 चुनाव में वादा किया था हमारी सरकार आने पर फ्री स्कूटी और दो साल तक पेट्रोल भी देंगे, लेकिन कुछ नहीं दिया. ऐसे ही ये बिहार को आत्मनिर्भर बनाएंगे. बिहारी बेवकूफ नहीं है.

Web Title: Bihar: Anti-BJP leader Tejashwi Yadav lashed out at BJP's self-reliant Bihar campaign, saying- First BJP should make itself self-reliant in Bihar

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे