शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फूटा असंतोष, भाजपा विधायकों ने बोला हमला

By शिवअनुराग पटैरया | Published: January 4, 2021 08:34 PM2021-01-04T20:34:11+5:302021-01-04T20:36:19+5:30

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा नीत सरकार के मंत्रिमंडल का बहुप्रतिक्षित विस्तार रविवार को किया गया, जिसमें भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक दो विधायकों को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई थी.

bhopal cm Shivraj cabinet expansion BJP MLAs attack Resentment over madhya pradesh  | शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फूटा असंतोष, भाजपा विधायकों ने बोला हमला

भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने ट्वीट कर महाकौशल और विंध्य की उपेक्षा का मुद्दा उठाया. (file photo)

Highlightsविस्तार में तुलसीराम सिलावट एवं गोविन्द सिंह राजपूत को फिर से मंत्री बनाया गया.ये दोनों चौहान के मंत्रिमंडल में पहले भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.मालूम हो कि चौहान ने 23 मार्च को अकेले मुख्यमंत्री की शपथ ली थी.

भोपालः शिवराज मंत्रिमंंडल के कल हुए विस्तार के साथ ही भाजपा के भीतर असंतोष के स्वर उठने लगे हैं.

 

पूर्व मंत्री और जबलपुर जिले के भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने ट्वीट कर महाकौशल और विंध्य की उपेक्षा का मुद्दा उठाया वहीं सागर जिले से आने वाले भाजपा विधायक महेश राय ने यह कहकर इशारों ही इशारों में मंत्री न बनने को लेकर अपनी उपेक्षा पर कहा है कि राजनीतिक ताकत का खेल है.

कैबिनेट विस्तार भी राजनीतिक ताकत का ही खेल है. मैं भी मंत्री होता तो मेरे क्षेत्र का विकास होता. पूर्व मंत्री एवं जबलपुर से विधायक अजय विश्नोई ने ट्वीटर पर लिखा है. महाकौशल के 13 भाजपा विधायकों में से एक को तथा विंध्य में 18 भाजपा विधायकों में से एक को राज्य मंत्री बनने का सौभाग्य मिला है.

महाकौशल और विंध्य अब फड़फड़ा सकते हैं उड़ नहीं सकते. महाकौशल और विंध्य को अब खुश रहना होगा. खुशामद करते रहना होगा. ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा है कि मध्यप्रदेश में सरकार का पूर्ण विस्तार हो गया है. ग्वालियर, चंबल, भोपाल, मालवा क्षेत्र का हर दूसरा भाजपा विधायक मंत्री है. सागर, शहडोल संभाग का हर तीसरा भाजपा विधायक मंत्री है.

कांग्रेस का तंज : पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने आग में घी डालने का काम किया शुरू..... बीजेपी के सीनियर विधायक अजय विश्नोई के ट्वीट पर लिखा, उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना जरूरी है जो जिन्दा हों तो फिर जिन्दा नजर आना जरूरी है नई उम्रों की खुदमुख़्तारियों को कौन समझाये, कहाँ से बच के चलना है कहाँ जाना जरूरी है...

Web Title: bhopal cm Shivraj cabinet expansion BJP MLAs attack Resentment over madhya pradesh 

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे