बीजेपी को दो दिन में छोड़ वापस कांग्रेस में लौटे 'नेताजी', पार्टी ने कहा- 'बीजेपी क्या कर रही है, ये इसका उदाहरण है'

By विनीत कुमार | Published: December 5, 2019 10:48 AM2019-12-05T10:48:48+5:302019-12-05T10:49:14+5:30

कांग्रेस में लौटे वसंत कुमार ने आरोप लगाया है कि उन्हें अचानक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के आवास ले जाया गया और बीजेपी का सदस्य बना दिया गया।

Bengaluru R Vasanth Kumar, Corporator, who joined BJP from Congress two days ago, rejoins Congress | बीजेपी को दो दिन में छोड़ वापस कांग्रेस में लौटे 'नेताजी', पार्टी ने कहा- 'बीजेपी क्या कर रही है, ये इसका उदाहरण है'

बीजेपी को दो दिन में छोड़ वापस लौटे कांग्रेस में लौटे आर वसंत कुमार (फोटो- एएनआई)

Highlightsबीजेपी को दो दिन में छोड़ वापस कांग्रेस में लौटे आर वसंत कुमारकांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया उसके नेताओं को गलत तरीके से पार्टी में शामिल करने का आरोप

कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर जारी उपचुनाव के बीच दो दिन पहले बीजेपी से जुड़े एक कॉरपोरेटर आर वसंत कुमार वापस कांग्रेस पार्टी में लौट आए हैं। वसंत कुमार ने साथ ही आरोप लगाया है कि उन्हें अचानक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के आवास ले जाया गया और बीजेपी का सदस्य बना दिया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार वसंत कुमार ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के नेता मुझे मुख्यमंत्री आवास ले गये और अचानक बीजेपी का सदस्य बना दिया।' 

वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी पर उसके नेताओं को भड़काने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता गुंडु राव ने कहा, 'ये उदाहरण है कि बीजेपी क्या कर रही है। उनका अपने नेताओं में भरोसा नहीं रह गया है। वे बस हमारे नेताओं से संपर्क साधने में जुटे हैं। उन्होंने वसंत कुमार पर दबाव डाला लेकिन वे वापस हमारे पास आ गये। उन्हें इस तरह की हरकत बंद करनी चाहिए।'


बता दें कि कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव आज जारी है। इसके लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम ही थम गया था। इस उपचुनाव के नतीजों से बीजेपी सरकार का भविष्य तय होगा। बीजेपी को अपनी सरकार बचाने के लिए कम से कम छह सीटें जीतनी होगी।

दरअसल, जिन 15 सीटों पर उपचुनाव हैं उनमें से 12 कांग्रेस के पास और तीन जद(एस) के पास थीं। विधायकों के विद्रोह से गठबंधन सरकार गिर गई थी।

Web Title: Bengaluru R Vasanth Kumar, Corporator, who joined BJP from Congress two days ago, rejoins Congress

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे